UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बने भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) की उत्तर प्रदेश में भी स्थिति ठीक नहीं दिख रही है. माना जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी को झटका दे सकती है. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस की बहुजन समाज पार्टी से बात जारी है. कांग्रेस अलायंस के लिए बसपा से बातचीत कर रही है.  सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस सम्मानजनक सीट चाहती है.


सपा द्वारा उम्मीदवारों के एलान से भी कांग्रेस नाराज बताई जा रही है. बीते दिनों सपा ने 16 सीटों पर कैंडिडेट्स का एलान किया था. इनमें कुछ वो सीटें भी थीं, जो कांग्रेस मांग रही है. सूत्र ने कहा कि सपा की एकतरफा घोषणाओं की भावना सही और उचित नहीं है.


INDIA गठबंधन से अलग हो चुके हैं अखिलेश यादव? इस दिग्गज नेता ने किया बड़ा दावा



रामगोपाल और डिंपल ने दी प्रतिक्रिया
इन सबके बीच कांग्रेस के साथ गठबंधन पर समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, 'कांग्रेस का समाजवादी पार्टी के साथ अंतिम समझौता हो गया है.' 'INDIA' में BSP की संभावना पर डिंपल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद ने कहा कि यह हाईकमान तय करेगा. उन्होंने भी सीटों पर जल्दी फैसला करने की मांग करते हुए कहा कि इससे मजबूती मिलेगी और बीजेपी हारेगी.


बता दें बसपा पहले ही यह एलान कर चुकी है कि वह किसी भी अलायंस का हिस्सा नहीं रहेंगी. हालांकि सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस और बसपा के बीच वार्ता जारी है.