Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सांगठनिक ढांचे को मजबूत देखना चाहती है. कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कांग्रेस 'भारत जोड़ो यात्रा' की तर्ज पर पदयात्रा निकालने जा रही है. तीन राज्यों में बीजेपी से मात खाने के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक बुलाई. बैठक में नए सिरे से जनआंदोलन शुरू करने का फैसला लिया गया. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में कई मुद्दों पर मंथन भी किया गया.


'भारत जोड़ो यात्रा' की तर्ज पर निकलेगी पदयात्रा


प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप पर चर्चा की गई. अजय राय ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने एकसुर में गांव से लेकर शहरों तक पदयात्रा निकालने का सुझाव दिया. सदस्यों के सुझाव पर पदयात्रा निकालने की कार्ययोजना बनाई गई. उन्होंने कहा कि गांव के लिए पदयात्रा का नाम 'गांव गांव पांव- पांव' रखा गया है. शहरों में भी अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए पदयात्रा निकाली जाएगी.


कांग्रेस ने तैयार किया लोकसभा चुनाव का रोडमैप


भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर निकाली जानेवाली पदयात्रा अलग-अलग नामों से जानी जाएगी. शहरों की पदयात्रा 'नगर नगर डगर डगर' होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारी जिले और शहरों में जाएंगे. पदयात्रा सहारनपुर से शुरू होकर सीतापुर तक आएगी. जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारी हर जगह जाएंगे. अजय राय ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कमियों को दूर कर तीनों राज्यों में लोकसभा का चुनाव जीतेंगे. बता दें कि हाल में कांग्रेस ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया है. यूपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव बनाए गए हैं. 


UP News: सीएम योगी ने इशारों में किया अखिलेश यादव पर जुबानी हमला, बोला- 'जाति के नाम पर विलाप करने...'