Lucknow News: देश में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) के लिए अभी करीब 6 महीने का समय बाकी है. लेकिन सियासी दल अभी से ही चुनावी बिसात बिछाने में जुट गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 का किला फतह करने को लेकर राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद जनता के बीच पहुंचने लगी है. इसको लेकर पार्टी आने वाले 10 दिसंबर से चौधरी चरण सिंह संदेश रथ निकालने की तैयारी में है.
दिल्ली से समाप्त हो रथ यात्रा
आरएलडी खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने बताया कि चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा का शुभारंभ 10 दिसंबर को होगा. यात्रा को लेकर रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. ये रथ यात्रा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ और गाजियाबाद होते हुए 23 दिसम्बर को दिल्ली किसान घाट में समाप्त होगी.
खिलाड़ियों को कर रहे प्रोत्साहित
चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहे हैं. वे खिलाड़ियों के भविष्य के लिए अपनी निधि का अनुदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा भी खोखला साबित हुआ. छोटे और बड़े सभी व्यापारी सरकार की गलत नीतियों से परेशान हैं.
विधानसभा चुनाव में मिली सफलता
हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में आरएलडी ने राजस्थान की भरतपुर सीट से चुनाव लड़ा था. जहां से पार्टी प्रत्याशी ने जीत हासिल की. वहीं पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव इंडिया एलायंस के साथ लड़ने की तैयारी में है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कई मुद्दे पर बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं.
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर होगा कार्यक्रम
RLD की चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा 23 दिसंबर को समाप्त हो रही है. पार्टी इस दिन रथ यात्रा के बहाने देश मे कई कार्यक्रम आयोजित करने वाली है. वहीं बीजेपी भी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कार्रक्रम आयोजित करेगी. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल 2024 के अवकाशों की घोषणा की है, जिसमें उन्होंने 23 दिसंबर चौधरी चरण सिंह की जयंती पर अवकाश की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: Noida Crime: नोएडा में कार सवार से बंदूक की नोक पर लाखों की लूट, CCTV में कैद वारदात