मुजफ्फरनगर में बीजेपी हारी, हरेंद्र मलिक और संजीव बालियान की इस फोटो से शुरु हुई नई चर्चा
Lok Sabha Elections Result 2024: यूपी की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर वोटिंग के दिन बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई, जिसमें बीजेपी नेता संजीव बालियान सपा नेता हरेद्र मलिक के साथ खाना खाते दिखे.
Lok Sabha Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर मतगणना के दिन जहां समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच हार-जीत की टेंशन चल रही थी, उस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सबको हैरान कर दिया. एक तरफ जहां सपा-बीजेपी आमने-सामने मैदान में थी तो वहीं दूसरी तरफ सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान साथ बैठकर खाना खाते हुए दिखाई दिए.
ये तस्वीर इसलिए भी चौंकाने वाली थी क्योंकि ये हरेंद्र मलिक और संजीव बालियान नेता चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ थे और कई दिनों से एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे थे. वहीं दूसरी तमाम सियासी आपा-धापी से दूर दोनों एक साथ खाना खा रहे थे. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि दो धुर-विरोधियों के बीच इस तरह का तालमेल दिखाई दे.
संजीव बालियान और हरेंद्र मलिक की तस्वीर ने चौंकाया
इसे लोकतंत्र की खूबसूरती ही कहेंगे कि भले ही ये नेता चुनाव के मैदान में एक दूसरे के खिलाफ दिखाई दें लेकिन, इसमें दुश्मनी की जगह नहीं है. बयानबाजी अपनी नीतियों और सियासत तक ही सीमित होती है. अगर पक्ष और विपक्ष में ऐसा सहयोग दिखे तो ये स्वस्थ लोकतंत्र की सबसे अच्छी तस्वीर है.
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट प्रदेश की वीआईपी सीटों में एक थी. इस सीट पर केंद्र सरकार में मंत्री संजीव बालियान, समाजवादी पार्टी की ओर से हरेंद्र मलिक और बहुजन समाज पार्टी ने दारा सिंह प्रजापति को चुनाव मैदान में उतारा में था. लेकिन सपा के हरेंद्र मलिक ने संजीव बालियान को हराकर उन्हे हैट्रिक बनाने से रोक दिया. संजीव बालियान 2014 और 2019 में इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं.
मुजफ्फरनगर सीट पर संजीव बालियान और हरेंद्र मलिक के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और आख़िरकार सपा ने यहां बीजेपी को हरा दिया. हरेंद्र मलिक को संजीव बालियान को 24672 वोटों के अंतर से हरा दिया. उन्हें 470721 वोट मिले जबकि संजीव बालियान को 446049 वोट मिले. दारा सिंह प्रजापति तीसरे नंबर पर रहे.
अखिलेश यादव ने तोड़ दिया मुलायम सिंह यादव का 20 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में रह गए पीछे