(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'पीएम मोदी तो खुद को बता रहे थे अवतारी..'अयोध्या में जीत के बाद बोले अवधेश प्रसाद
Lok Sabha Elections Result 2024: अयोध्या में जीत के बाद सपा नेता अवधेश प्रसाद ने दावा किया कि पीएम मोदी खुद इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन उन्होंने पैर खींच लिए.
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव में जहां उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा तो वहीं अयोध्या के नतीजे ने भी सबको हैरान कर दिया. जहां समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की. अयोध्या में अपनी जीत पर सपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन जब रिपोर्ट से पता चला कि विपक्ष का उम्मीदवार मजबूत है तो उन्होंने अपने पैर पीछे कर लिए.
सपा नेता अवधेश प्रसाद ने अपनी जीत के लिए अयोध्यावासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि ये चुनाव हमने नहीं जीता, इस क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने जिताया है. उन्होंने कहा कि ये लोग कहते थे कि राम को लाए हैं. राम तो जन-जन में हैं. ये राम को नहीं लाए है. ये राम को लाने वाले नहीं, राम के नाम पर व्यापार करने वाले लोग है. देश जान गया. ये तो खुद राम बन रहे थे.. क्या-क्या प्रधानमंत्री सोच रहे थे ये खुद अवतारी है. ये स्वयं राम बन रहे थे. ये ढोंगी लोग हैं.
पीएम मोदी को लेकर किया दावा
अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार यहां आए थे.. उन्होंने रोड शो भी किया लेकिन फिर भी बीजेपी की हार हुई. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी खुद अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन, इन्हें रिपोर्ट गई कि विपक्ष का उम्मीदवार जमीनी है.. ईमानदार है..लोकप्रिय है ये सीट सुरक्षित नहीं है इसलिए उन्होंने पैर पीछे कर लिए.
अयोध्या में बीजेपी को जिस तरह हार का सामना करना पड़ा, उसे लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. अयोध्या नगरी, जहां प्रभु राम का भव्य मंदिर बनाया, बीजेपी ने जहां एयरपोर्ट, हाईवे और रेलवे स्टेशन से लेकर तमाम विकास की प्रयोगशाला की और जिस राम मंदिर के रथ पर सवार होकर बीजेपी पूरे देश में प्रचंड जीत की उम्मीद कर रही थी, वहां मिली हार ने सबको हैरान कर दिया है.
बीजेपी की यूपी में क्यों हुई बड़ी हार? CM योगी के पास है इस सवाल का जवाब, जानें