(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वरुण गांधी को लेकर अखिलेश यादव के करीबी ने फूंका बिगुल, मेनका गांधी से भी है अदावत
Lok Sabha Elections 2024: सपा में शामिल होने के बाद बाहुबली सोनू-मोनू ने वरुण गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो एक बार चुनाव लड़ कर देखते तो पता चल जाता.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट पर बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह से समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद यहां की सियासत गरमाई हुई है. उनके आने से यहां सपा मज़बूत हो गई है. पिछले चुनाव में उन्होंने बीजेपी की मेनका गांधी को कड़ी टक्कर दी थी, उन्हें करीब 14 हजार वोटों से हार मिली थी.
सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह दोनों का इस सीट पर काफी दबदबा रहा है. कभी बीजेपी में रहते हुए मेनका गांधी और वरुण गांधी के लिए चुनाव की कमान संभालने वाले सोनू-मोनू की मेनका गांधी से अदावत है. दोनों भाई उनके कट्टर दुश्मन हैं. अब वो सपा के पाले में आ गए हैं. इस बीच सोनू-मोनू से एबीपी संवाददाता अभिषेक उपाध्याय ने बात की है.
मेनका गांधी पर लगाया आरोप
एबीपी से बात करते हुए सोनू-मोनू ने मेनका गांधी से माफी के सवाल पर कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता कि हम उनसे (मेनका गांधी) माफी मांगे.. हम मर जाएंगे लेकिन, माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने एक रात में आठ मुक़दमे दर्ज कराए थे. उन्होंने कहा कि हमने तो इनकी सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मदद की थी.
वरुण गांधी को भी घेरा
सोनू सिंह ने इस दौरान वरुण गांधी को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, "हम पांच साल उनके (वरुण गांधी) साथ रहे हैं. हमने उनकी मदद की. हम जानते हैं कि वो कैसे आदमी हैं. सुल्तानपुर और पीलीभीत में अगर जीते तो पार्टी के नाम पर जीते. अगर इतना ही तो इस बार चुनाव लड़कर देख लेते, हैसियत पता लग जाती उन्होंने पचास हजार वोट नहीं मिल पाते.
सोनू-मोनू ने कहा कि राइफल लेकर चलना हमारी मजबूरी है. जातक शस्त्र साथ है, तभी तक जिंदा हैं. मेनका गांधी ने हमारे ऊपर मुकदमे दर्ज कराए हैं. उन्होंने कहा कि हमें आज भी जान का खतरा है. सरकार सुरक्षा नहीं देती तो प्राइवेट राइफल धारी साथ लेकर चलना हमारी मजबूरी है. उन्होंने दावा किया कि हम अखिलेश यादव के साथ हैं. वो जो भी कहेंगे हम करेंगे.
गाजियाबाद: चेंजिंग रूम में CCTV मिलने से हड़कंप, महिलाओं के Video मिले, महंत के खिलाफ FIR