Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ (Lucknow) में बीजेपी (BJP) विधायक राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर राजेश्वर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री पर गर्व है, जिनके नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया की तुलना में दोगुनी गति से विकास कर रहा है. 9 साल में भारत 11वें से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना गया है. भारत चौथी सबसे शक्तिशाली सेना वाला देश है.


राजेश्वर सिंह ने आगे कहा कि 2014 में भारत का निर्यात 38 लाख करोड़ था जबकि आज हम 63 लाख करोड़ रुपये का निर्यात कर रहे हैं. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2014 में मात्र 25 लाख करोड़ था जो कि 2022 में बढ़कर 52 लाख करोड़ हो चुका है. कांग्रेस की सरकार में भारत का गोल्ड रिजर्व मात्र 557 टन था, जबकि आज गोल्ड रिजर्व बढ़कर 794.64 टन हो चुका है.



राजेश्वर सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ


बीजेपी विधायक ने कहा, "कांग्रेस शासन काल में मात्र 23 लाख करोड़ रुपये का एफडीआई आया तो 9 साल में 50 लाख करोड़ रुपये का एफडीआई भारत में आया है. यह दिखाता है कि विश्व को देश पर विश्वास है, देश के नेतृत्व पर विश्वास है. 9 साल सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण के, 9 साल नरेंद्र मोदी के सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व के." इस दौरान राजेश्वर सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सेवा और समृद्धि के प्रणेता श्रद्धेय सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी देश का ग्रोथ इंजन है.


लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटों पर जीत का लिया संकल्प


यही नहीं इस दौरान राजेश्वर सिंह ने कार्यकर्ताओं और संगठन के साथ 2024 लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटों पर प्रचंड विजय का संकल्प लिया. बता दें कि लखनऊ के सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर डीएवी कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.


ये भी पढ़ें- UP News: राम मंदिर मॉडल के तर्ज पर अयोध्या में बन रहा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट, जानें- क्या है योगी सरकार का प्लान?