Lok Sabha Election Exit Poll Live: एग्जिट पोल के नतीजों ने बीजेपी नेताओं का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है. चुनाव में बड़ी रणनीति के साथ उतरी बीजेपी को एग्जिट पोल में बहुमत मिलता दिखा तो बीजेपी के नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर और आक्रामक हो गए. योगी सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी को निशाने पर लिया और कहा कि देश के जनता ने राहुल गांधी और यूपी की जनता ने अखिलेश यादव को नकार दिया. 


यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री ने एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने पर खुशी जाहिर की, लेकिन एग्जिट पोल पर विपक्ष के सवाल उठने पर उन्होंने तल्ख तेवर दिखाए. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि एग्जिट पोल में हार ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी में बौखलाहट ला दी है. बीजेपी की जीत विपक्ष को पच नहीं रही है. जनता ने बीजेपी का साथ दिया और विपक्ष को नकार दिया है. मंत्री सोमेंद्र तोमर बोले कि देश की जनता ने राहुल गांधी और यूपी की जनता ने अखिलेश यादव को नकार दिया और एग्जिट पोल ने इसकी गवाही दे दी है.


जैसी थी तैयारी वैसा ही आ रहा है रिजल्ट
एग्जिट पोल में तीसरी बार मोदी सरकार बनती नजर आ रही है. इस पर यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने कहा जैसी हमारी तैयारी थी, वैसा ही रिजल्ट आया है.एक परीक्षार्थी जब तैयारी करता है और जब परीक्षा देने जाता है तो उसे पहले ही परिणाम पता होता है. हमारी जो तैयारी थी इसी हिसाब से नतीजे आते दिख रहे हैं. 400 पार भी होंगी और यूपी की 80 सीट भी हम जीतेंगे.


ऊर्जा मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर बोले चुनाव शुरू होने से पहले और चुनाव शुरू होने के बाद विपक्ष में खूब षड्यंत्र रचे और खूब हथकंडे अपनाए लेकिन कोई काम न आया और हर षड्यंत्र फेल हुआ. देश की देवतुल्य जनता हमारे यशस्वी नेता पीएम मोदी के साथ खड़ी रही. मोदी ने हमेशा देश हित के काम किया और सीएम योगी ने यूपी की तस्वीर बदल डाली. जनता विकास और सुरक्षा चाहती है और हमारी सरकारों ने दोनों ही काम बेहतर तरीके से करके दिखाए.


"मेरठ के चारों तरफ हाइवे का जाल"
एग्जिट पोल को लेकर सोमेंद्र तोमर ने कहा कि एग्जिट पोल बिलकुल सटीक हैं. हमारी सरकारों ने भरोसा जीता है, जो कहा है वो करके दिखाया है. उन्होंने मेरठ के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि मेरठ के चारों तरफ अब हाइवे का जाल है. अब वाहन गड्ढों में नहीं फंसते हैं बल्कि फर्राटा भरते हैं. दिल्ली अब नजदीक है दूर नहीं रह गई. पश्चिम की सूरत बदल गई और लोगों को पता है कि ये सूरत किसने बदली है.


ये भी पढ़ें: यूपी का वो एग्जिट पोल जिसने पहले ही कर दिया था नतीजों का ऐलान, सपा-बसपा और कांग्रेस पर सच हुई थी ये बात