Lok Sabha News: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में सीटिंग अरेंजमेंट बदल दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई व्यवस्था से समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नाराज हैं. नई व्यवस्था के तहत अखिलेश यादव अब फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) के साथ नहीं बैठ पाएंगे. नई व्यवस्था में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) और फैजाबाद (Faizabad News) सांसद की सीट आसपास होगी.


जानकारी के अनुसार कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने इस संदर्भ में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) के समक्ष अपनी शिकायत रखी है. 18वीं लोकसभा के पहले दिन से फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद, अखिलेश यादव आसपास ही बैठते दिखे. वहीं डिंपल अक्सर अखिलेश की पिछली सीट पर बैठती दिखीं हैं.


संभल पर सपा से दरार! धर्मेंद्र यादव के बयान पर आई कांग्रेस सांसद की सफाई, जानें- क्या कहा?


समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने इस मामले पर कहा कि अखिलेश जी हमेशा मुझको अपने पास बैठे हैं मुझे सम्मान देते हैं फिलहाल जब वह अपनी सीट पर नहीं होते तो मैं उनकी सीट पर बैठ जता हूं और इसकी अनुमति उन्होंने दी है. स्पीकर से जो मुलाकात हुई है उम्मीद है कि जल्द सब सुलझ जाएगा मैं आगे की सीट पर ही बैठूंगा, होप फॉर द बेस्ट.सपा सांसद अवधेश प्रसादव अब सीट नंबर 357 पर बैठेंगे


डिंपल कहां बैठेंगी?
बता दें नई बैठक व्यवस्था में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सीट नंबर 498 पर बैठेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सीट नंबर 355 पर बैठेंगे. टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय सीट नंबर 354 पर बैठेंगे. केसी वेणुगोपाल को राहुल गांधी के बगल में सीट नंबर 497 मिली है. 


18वीं लोकसभा में वायनाड से उपचुनाव जीतने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा चौथी लाइन में बैठेंगी. वह सीट संख्या 517 पर बैठेंगी. डिंपल यादव सीट नंबर 358 पर उनके बगल में बैठेंगी.