Lok Sabha Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बाद समाजवादी पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद कन्नौज लोकसभा सीट से 170922 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. ऐसे में माना जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अब यूपी छोड़कर केंद्र की राजनीति की ओर रुख कर सकते हैं. ऐसे में वो यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ सकते हैं.
अखिलेश यादव अगर केंद्र की राजनीति का रुख करते हैं तो वो नेता प्रतिपक्ष का पद चाचा शिवपाल यादव को दे सकते हैं. या फिर यहां भी पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) की झलक देखने को मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो शिवपाल यादव के अलावा रामअचल राजभर, इंद्रजीत सरोज और कमाल अख्तर में से किसी एक को भी नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सता है.
केंद्र की ओर रुख करेंगे अखिलेश यादव
यूपी में 37 सीटें जीतने के बाद समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे ज़्यादा सांसदों वाली पार्टी बन गई है. ऐसे में अब केंद्र की राजनीति में पार्टी की भूमिका और ज्यादा अहम हो सकती है और इसकी जिम्मेदारी खुद अखिलेश यादव संभाल सकते हैं.
अखिलेश यादव वर्तमान समय में मैनपुरी की करहल सीट से विधायक है. इसके अलावा वो यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. कन्नौज से चुनाव जीतने के बाद अब अखिलेश यादव को विधानसभा या लोकसभा दोनों में से किसी एक सीट को चुनना होगा. सूत्रों की माने तो अब अखिलेश दिल्ली की राजनीति की ओर रुख कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो उन्हें विधानसभा के साथ नेता प्रतिपक्ष का पद भी छोड़ना होगा.
अखिलेश यादव की जगह चाचा शिवपाल यादव उनकी पहली पसंद हो सकते हैं. पिछले कुछ चुनावों में उन्होंने जिस तरह से पार्टी और संगठन की ज़िम्मेदारी सँभाली है उन्हें उसका तोहफा भी मिल सकता है. शिवपाल यादव के साथ आने के बाद सपा ने मैनपुरी, घोसी उपचुनाव और अब लोकसभा चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
अखिलेश यादव ने तोड़ दिया मुलायम सिंह यादव का 20 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में रह गए पीछे