Akhilesh Yadav On India Alliance: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इंडिया गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा आज यानी 17 जनवरी को होनी है. इसमें सीटों का बंटवारा तय होगा. ये बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जबलपुर (Jabalpur) प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कही. अखिलेश यादव ने यह दावा भी किया कि उत्तर प्रदेश में इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन मिलकर बीजेपी (BJP) को पराजित कर देगा.


देश के संविधान पुस्तक की प्रस्तावना पेज को डिजाइन करने वाले जबलपुर निवासी स्व. व्यौहार राम मनोहर सिन्हा के निवास पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा? इस पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में आज चर्चा हो रही है. अच्छे ढंग से सीटों के बंटवारे का भरोसा जताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, "समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के तमाम सहयोगी दल एकजुट होकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी का मुकाबला करेंगे और हराएंगे."


कांग्रेस-सपा विवाद पर क्या बोले अखिलेश? 


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस और सपा के बीच बनी दूरियों पर अखिलेश यादव ने कहा कि पुरानी बातों को छोड़ो फिलहाल हम सब साथ हैं.आगे की लड़ाई कैसे एकजुट होकर लड़ें, इस पर सभी मंथन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन से सभी सहयोगी दल एक दूसरे के साथ तालमेल मिलाकर काम कर रहे हैं. अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि 22 जनवरी का दिन अच्छा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जो लोग इतना प्रचार कर रहे हैं, वो रामराज्य के बारे में भी विचार करेंगे.उन्होंने बेबाकी से कहा कि रामराज्य वही माना जाएगा, जो हमारे संविधान के हिसाब से चलेगा.


'इस घर में इतिहास छिपा'-अखिलेश


स्व. ब्यौहार राममनोहर सिन्हा के बारे में जानकारी देते हुए सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि आज एक ऐसे परिवार से मिलने का मौका मिला, जिस परिवार के घर में इतिहास छिपा है. देश के बड़े-बड़े महापुरुष यहां आए और इस जगह से संबंध रहा है. उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि मैं खुद इस जानकारी के लिए नया हूं कि हर पेज पर राम मनोहर लिखा हुआ दिखाई देता है. अब शायद देश जानेगा ये बात कि संविधान कितना जरूरी है और उसमें कही कई बेशकीमती बातों को समझना कितना जरूरी है.


सपा नेता ने कहा कि संविधान में पहले से आखिरी पेज को देखेंगे तो हमें राम मनोहर दिखाई देगा,यूं कहें कि संविधान की आत्मा में राम दिखाई देते हैं. आज जरूरत है कि देश संविधान के मुताबिक चले. जिनको हक और सम्मान मिलना चाहिए, उन्हें नहीं मिला, उन्हे अधिकार मिलना चाहिए.


हम निराश नहीं- अखिलेश


एमपी के चुनाव परिणामों को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनावों के परिणामों से निराश नहीं हैं.आने वाले समय में सपा काम करेगी और अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच उतरेगी. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में सपा मुख्य भूमिका में है, उसी तरह मध्य प्रदेश में भी अपने विचार और कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच पहुंचेगी और ताकत के साथ उभरेगी.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: 'गौरव का पल...', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बोले शंकराचार्य अधोक्षजानंद महाराज