UP Politics: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद की जगह बदल दी गई है. जानकारी के अनुसार अब वह समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के पास नहीं बैठेंगे. नई सीटिंग अरेंजमेंट के तहत अवधेश प्रसाद अब डिंपल यादव के बगल बैठेंगे. इस मामले पर अवधेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया भी दी है.
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने इस मामले पर कहा कि अखिलेश जी हमेशा मुझको अपने पास बैठे हैं मुझे सम्मान देते हैं फिलहाल जब वह अपनी सीट पर नहीं होते तो मैं उनकी सीट पर बैठ जता हूं और इसकी अनुमति उन्होंने दी है. स्पीकर से जो मुलाकात हुई है उम्मीद है कि जल्द सब सुलझ जाएगा मैं आगे की सीट पर ही बैठूंगा, होप फॉर द बेस्ट.
लोकसभा में इस गलती से दूर हुए अखिलेश और अवधेश? कांग्रेस से भी नाराज हो गए सपा चीफ!
अखिलेश यादव नाराज हैं!
अब दावा किया जा रहा है कि इस निर्णय से अखिलेश यादव नाराज हैं. उनकी नाराजगी न सिर्फ नई व्यवस्था से बल्कि कांग्रेस से भी है. चूंकि यह जिम्मेदारी कांग्रेस की की थी कि वह सीटिंग अरेंजमेंट की जानकारी सपा को दे. सूत्रों के अनुसार ऐसा नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक इसी विवाद की वजह से कांग्रेस और सपा एक दूसरे पर संभल और अदाणी मामले को लेकर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि सपा , अदाणी और सपा का दावा है कि कांग्रेस संभल मामले से दूर है और सदन में एक दूसरे का साथ नहीं दे रहे हैं.
बता दें 18वीं लोकसभा के लिए बैठने की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को चौथी लाइन में सीट नंबर 517 दी गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री के बगल में सीट नंबर 2, गृह मंत्री अमित शाह सीट नंबर 3 पर बैठेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अमित शाह के बगल वाली सीट नंबर 4 बैठेंगे.