Lok Sabha Seats Prediction: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिलने वाली सीटों पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि यूपी में बीजेपी को 65-68 सीट मिल सकती है. वहीं इंडिया अलायंस पर धनंजय सिंह ने कहा कि वह अपनी पुरानी सीटें रीटेन यानी दोबारा हासिल कर सकते हैं और 1-2 सीटें बढ़ सकती हैं. 


यूट्यूब चैनल जिस्ट को दिए इंटरव्यू में धनंजय सिंह ने पूरे देश में बीजेपी को मिलने वाली सीटों पर दावा किया कि सत्ताधारी दल अकेले 325-340 सीटें जी सकती है. उन्होंने कहा कि जिस आधार पर इंडिया अलायंस कहता, उस हिसाब से भी नंबर गिनवा दें तो बीजेपी अकेले सीटें हासिल कर लेगी.


किस राज्य में कितनी सीट का आकलन?
इसमें यूपी में 50 राजस्थान- 20, छत्तीसगढ़-10, मध्य प्रदेश में 25 सीटें जीत सकती है. यह सब मैं कम कर के बता रहा हूं. यही हाल झारखंड में भी है. महाराष्ट्र में 25-28 सीटें हासिल कर सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य में अलायंस को नुकसान हो सकता है लेकिन बीजेपी फायदे में रहेगी. बिहार के सदंर्भ में उन्होंने कहा कि अलायंस को लॉस हो सकता है लेकिन बीजेपी फायदे में रहेगी. दक्षिण भारत के सदंर्भ में पूर्व सांसद ने कहा कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश 2-3, ओडिशा में 2-3 सीट बढ़ सकती हैं. बंगाल में भी बीजेपी को बढ़त मिल सकती है. 


बता दें धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला मौजूदा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं थीं हालांकि नामांकन के आखिरी दिन उनका टिकट काट दिया गया. इसके बाद धनंजय सिंह ने मछलीशहर और जौनपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया था. धनंजय सिंह की पत्नी फिलहाल जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं. पत्नी के सियासी भविष्य के सवाल पर धनंजय ने कहा कि अभी तो वह जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. भविष्य का अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. अगर वह मौजूदा चुनवा लड़तीं तो पक्का संसद पहुंचतीं.


Satta Bazar Prediction: यूपी की इन 6 वीआईपी सीटों पर कौन हासिल करेगा फतह? सट्टा बाजार का बड़ा दावा, उलटफेर के आसार!