Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा के सातवें चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी, जिसके बाद चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी और 4 जून को नतीजे आ जाएंगे. इस बीच एनडीए और इंडिया गठबंधन की सीटों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. तमाम राजनीति के विश्लेषक अपने-अपने आंकलन के हिसाब से आंकड़े भी दे रहे हैं. इन दावों के बीच वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने भी उत्तर प्रदेश को लेकर भविष्यवाणी की है. हालांकि उनका दावा योगेंद्र यादव से एकदम अलग है. 


पत्रकार आशुतोष अक्सर भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते दिखाई देते हैं. लेकिन यूपी तक से बात करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर जो दावा किया है उससे इंडिया गठबंधन के झटका लग सकता है. आशुतोष से जब ये सवाल किया गया कि राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगने की बात कही तो आशुतोष में इसे नकार दिया और कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है.
 
यूपी को लेकर आशुतोष का दावा
आशुतोष ने कहा, वो यूपी को लेकर इतने कॉन्फिडेंट नहीं हैं. हो सकता है योगेंद्र यादव कह रहे कि उनकी 50 सीटें आ जाएं तो ये उनका आकलन है. लेकिन, मुझे लगता था कि यूपी बीजेपी का स्ट्रांग होल्ड है. क्योंकि उन्होंने साल 2014 में 80 सीटों में 71 सीटें जीती थीं. उनके सहयोगी  अपना दल ने 2 सीटें जीतीं. कुल 73 सीटें हुईं. मैंने यह आकंड़ा साल 1977 या साल 1979 में सुना था जब कोई राजनीतिक दल 80 में से 80 सीटें जीत गए थे. 


उन्होंने कहा, साल 2019 में सपा और बसपा के गठबंधन के बाद भी बीजेपी 64 सीटें जीत गई. मतलब यूपी में बीजेपी बहुत मजबूत है. सीएम योगी आदित्यनाथ के के रूप में एक और बहुत बड़ा बीजेपी का मास लीडर है. जिसकी हिंदुत्व के नेता के रुप में अपील है. वहीं यूपी में बीजेपी का संगठन भी बहुत मजबूत है. ऐसे में  ये आकलन कि बीजेपी 40 से नीचे चली जाएगी, मुझे नहीं लगता. 


हालांकि उन्होंने ये माना कि बीजेपी को कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार में नुकसान होगा. वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल में भी जबरदस्त लड़ाई की बात मानी. बता दें कि योगेंद्र यादव ने दावा किया था कि देश में पीएम मोदी का असर कम हुआ है. सपा-कांग्रेस गठबंधन के इंडिया में शामिल होने की वजह से विपक्ष की लड़ाई मजबूत हुई है. ऐसे में इंडिया अलाइंस 30-35 सीटें जीत सकता है. 


यूपी में सीटों पर सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बीजेपी को लेकर कर दिया बड़ा दावा