Lok Sabha Security Breach: संसद हमले की बरसी के दिन (13 दिसंबर) को 22 साल बाद फिर संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया, ये घटना बेहद खतरनाक भी हो सकती थी, जिसके बाद संसद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता ने एक ऐसी बात कही, जिसे लेकर सपा और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर खुलकर जुबानी जंग देखने को मिली. 


हुआ ये कि सपा नेता आईपी सिंह ने संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा में घुसने वाले युवकों की तुलना शहीद भगत सिंह से कर डाली. सपा नेता ने कहा, 'संसद में कूदने वाले युवा शहीद भगत सिंह भी हो सकते हैं'. आईपी सिंह का ये बयान कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम को चुभ गया और उन्होंने इसका करारा जवाब दिया. 


Cm Yogi Visist: वाराणसी दौरे पर सीएम योगी, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की करेंगे समीक्षा


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया जवाब
संसद में घुसने वाले युवकों को भगत सिंह बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने सपा नेता हमला किया और कहा कि ऐसे हुए उपद्रवियों की तुलना शहीद भगत सिंह से करना उनका अपमान करने के समान हैं. प्रमोद कृष्णम ने कहा, सरदार भगत सिंह से “उपद्रवियों” की तुलना करना शहीद-ए-आज़म का “अपमान” है.
 
आपको बता दें कि बुधवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से जहां सांसद बैठते हैं उस गैलरी में कूद गए थे, जिसके बाद उन्होंने तानाशाही बंद करो जैसे नारे लगाते हुए अपने जूतों से रंगों के पटाखे जलाते हुए धुआं फैला दिया था, जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया. हालांकि सांसदों ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए उन युवकों को वहीं पकड़ लिया था, लेकिन देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जगह में रंगों के बम लेकर घुसना सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला बनता है. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों का कान खड़े हो गए हैं. ये युवक यहां क्यों आए थे, उनका मकसद क्या था, इन सब की गहन जांच की जा रही है.