झांसी, एबीपी गंगा। यूपी में चौथे चरण के मतदान से पहले सियासी परा चढ़ा हुआ है। सभी सियासी दलों के नेता जनता को लुभाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव झांसी पहुंचे। झांसी के राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह के समर्थन में रैली करते हुए अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमले किए। सपा मुखिया ने कहा कि, ‘हम बुंदेलखंड में एक्सप्रेस-वे बनाकर यहां विकास की रफ्तार को बढ़ाना चाहते हैं।समाजवादियों ने यह कहा था कि जब भी हमारी सरकार बनेगी हम झांसी से लेकर सिद्धार्थनगर सड़क बनाकर बुंदेलखंड में खुशहाली लाने का काम करेंगे।‘ अखिलेश ने कहा कि ‘हम एक्सप्रेस-वे बनाना चाहते थे, क्योंकि अमेरिका और बड़े-बड़े देशों ने पहले सड़क बनाई और फिर सड़कों ने ही अमेरिका बना दिया।‘


कहां है मेट्रो


अखिलेश यादव ने कहा कि 'एक अपने प्रदेश में बाबा मुख्यमंत्री भी हैं। पहली बार जब बाबा मुख्यमंत्री आपके यहां आये थे, तो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनवाने और झांसी में मेट्रो स्टेशन बनवाने की बात कहकर गये थे। कल तक तो हमें बाबाओं पर बहुत भरोसा था लेकिन अब पता नहीं हमें उन पर भरोसा रहेगा या नहीं। आप लोग बताइये कि कहां है मेट्रो स्टेशन, हम भी मेट्रो पर बैठना चाहते हैं।


सीएम योगी पर किया हमला


रैली में अखिलेश ने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री जहां जा रहे हैं उनका सांड स्वागत कर रहा है। हरदोई में सुरक्षा चक्र तोड़कर सांड आ गया, वह अपनी परेशानी बताना चाह रहा था। दरखास्त लेकर आया था, यह हमारे पुलिस के लोग जानते होंगे यह भी नहीं  रोक पाए सांड को। उसने मुख्यमंत्री जी से शिकायत कर दी पता नहीं क्या शिकायत करना चाहता था साड और कल जो हम कन्नौज में थे वह सांड हेलीपैड ढूंढता-ढूंढता चला आया और हेलीपैड में घुस गया। हमारे पुलिस के लोग समझाने गए यह गलत जगह आ गए हो, जब तक पुलिस वाले समझाते उसने सींग से इलाज कर दिया। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री सड़क और एक्सप्रेस-वे के बारे में कुछ नहीं जानते। उन्होंने कहा कि हम बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बना देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पिछली सपा सरकार ने झांसी में विकास कार्यों के लिए जितना धन देना था, दे दिया- लेकिन केन्द्र सरकार ने अभी तक अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की है।



उमा भारती पर साधा निशाना


सपा अध्यक्ष ने बीजेपी सांसद उमा भारती पर निशाना साधते हुए कहा 'याद कीजिये वह पानी वाले विभाग की मंत्री थीं। उनके पास गंगा सफाई की जिम्मेदारी थी, कहा था कि अगर गंगा साफ नहीं हुई तो वह पता नहीं क्या कर देंगी, हम कह भी नहीं सकते। खैर अभी तो बुंदेलखण्ड में पानी नहीं है। डूबने के लिये तुम्हें कहीं और जाना होगा। उनकी हिम्मत नहीं पड़ी कि अपनी झांसी की जनता का सामना कर लें।'