सपा-बसपा की दोस्ती पर भड़के बीजेपी नेता, कहा- 'गठबंधन टिटहरी चिड़िया, अखिलेश कल के लड़के'
नरेश अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव लड़के हैं और उन्हें सीएम बनाकर गलती की गई। अग्रावल ने बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
हरदोई: बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते जोरदार हमला किया है। नरेश अग्रवाल ने बसपा सुप्रीमो मायावती की तुलना होलिका से करते हुए कहा कि होलिका दहन की शुरूआत हरदोई से हुई थी, तब भी बुआ जली थी और अब चुनावी माहौल में बुआ-बबुआ की बारी है।
गठबंधन पर प्रहार
हरदोई में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे अग्रवाल ने गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस गठजोड़ का हाल टिटहरी चिड़िया की तरह है जो पैर ऊपर करके सोचती है कि आकाश गिरा तो वह रोक लेगी। वैसा ही हाल बिना नेता चुने 22 दलों के गठबंधन का है जो पीएम नरेंद्र मोदी को रोकने का ख्वाब देख रहा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन तो पति पत्नी के बीच होता है, भाई-बहन और बुआ के बीच कैसा गठबंधन।
‘लड़के हैं अखिलेश’
अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव लड़के हैं और उन्हें सीएम बनाकर गलती की गई। जब अखिलेश ने बंगला छोड़ा तो वह टोंटी उखाड़ ले गए। अगर दोबारा सरकार बनी तो वह जनता की टोंटी ले जाएंगे, ऐसे लोग देश के प्रति वफादार नहीं हो सकते। नरेश अग्रवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी प्रहार किया।
राहुल पर भी बोला हमला
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि देश में 22 लाख पद खाली हैं, उनकी सरकार बनी तो वह इन खाली पदों को भरेंगे। इस पर अग्रवाल ने कहा कि यह काम उन्होंने अपने पहले की सरकारों के दौरान किया होता तो आज पद खाली न होते।
कभी किसी के नहीं रहे अग्रवाल
गौरतलब है कि, नरेश अग्रवाल अपने विवादित बयानों के लेकर पहले भी चर्चा में रहे हैं। अग्रवाल नें अपनी राजनीतिक पारी 1980 में कांग्रेस से शुरु की थी, इसके बाद दल बदलने का और जिसकी सत्ता हो उसके करीब रहने का इतिहास रहा है। कांग्रेस छोड़कर लोकतांत्रिक कांग्रेस बनाई और बीजेपी की कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह की सरकार में मंत्री बने थे।
2002 में मुलायम सिंह की सरकार में शामिल हुए और फिर मुलायम की सत्ता जाते ही बीएसपी का दामन थाम लिया था। 2007 में चुनाव सपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ा लेकिन मायावती की सरकार आते ही वो बीएसपी में शामिल हो गए। 2012 में सपा की अखिलेश सरकार के आते ही वो वापस सपा मे आए और राज्यसभा पहुंच गए। सपा की सरकार 2017 में चली गई तो अग्रवाल बीजेपी के पाले में आ गए।