देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड के बीजेपी और ऊधम सिंह नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार के पुत्र सुरेश गंगवार यूपी में कांग्रेस का 'हाथ' मजबूत करते नजर आ रहें हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें सुरेश गंगवार प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश की एक सीट पर उसूलों के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं । अब सुरेश गंगवार की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में उधम सिंह नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार के पुत्र सुरेश गंगवार कांग्रेस के लिए वोट मांगने में जुटे हुए हैं । दरअसल, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी फेसबुक पर कुछ फोटो साझा किए हैं। जिसमें सुरेश गंगवार सफेद कुर्ता पैजामा और काला चश्मा लगाये उनके करीब खड़े हैं।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान यशपाल आर्या के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार व उनके पुत्र ने समर्थकों द्वारा कांग्रेस को अलविदा कहते हुए बीजेपी की सदस्यता ली थी । तभी से वह उत्तराखंड में बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं । केंद्र सरकार ने सुरेश गंगवार को केंद्रीय परिश्रमिक समिति का सदस्य भी नामित किया है, लेकिन अब उनका प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ दोहरा चरित्र दर्शाता फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
सूत्रों की मानें तो सुरेश गंगवार के साढू राकेश सचान यूपी की फतेहपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और उन्हीं के प्रचार के लिए सुरेश गंगवार यूपी गए हुए हैं । वहीं, इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है । वायरल हो रही इस फोटो में कितनी सत्यता है इसकी जांच की जाएगी।