2019 का अग्निपथ: विरोधियों पर बरसे अमित शाह, बोले- एक और मौका दें, घुसपैठिए खदेड़ दिए जाएंगे
कांग्रेस और सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा और बबुआ-बुआ आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहते हैं, लेकिन भाजपा उनके मंसूबे को सफल नहीं होने देगी।
गोरखपुर, एबीपी गंगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने डुमरियागंज में बीजेपी प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि यहां पाल नहीं मोदी के लिए वोट दें। एक बार और मोदी की सरकार बना दीजिए, यकीन दिलाता हूं कि भारत से घुसपैठिए खदेड़ दिए जाएंगे। शाह ने कहा कि हम सत्ता में रहें या न रहें। कश्मीर को अलग नहीं होने देंगे। मोदी को लाइए, कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो जायेगी।
हिंदुस्तान को कोई बांट नहीं सकता
कांग्रेस और सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा और बबुआ-बुआ आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहते हैं, लेकिन भाजपा उनके मंसूबे को सफल नहीं होने देगी। हिंदुस्तान को कोई बांट नहीं सकता। प्रदेश में जबसे योगी की सरकार बनी है, अपराधी पनाह मांगने लगे हैं। यदि यह लोग सरकार बनाएंगे तो देश को टुकड़े-टुकड़े कर देंगे, लेकिन मोदी राज में उनका मंसूबा सफल नहीं होने पाएगा। शाह ने कहा कि अखिलेश मायावती और राहुल बाबा पाक से रिश्तेदारी निभाते रहें। पाक से एक गोली का जवाब भारत गोला से देना जानता है।
पांच साल और दीजिए
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह भी कहा कि हम हारें या जीतें, सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। हमें पांच साल और दीजिए। मोदी सरकार ने आपके लिए 133 योजनाएं लाकर आपका विकास किया है। पूर्वांचल के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। हर तरफ खुशहाली आई है।