(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BSP प्रत्याशी ने दी जूतों से मारने की धमकी, राज बब्बर ने दिया ये जवाब
जया प्रदा पर आजम खान की अभद्र टिप्पणी के बाद अब बीएसपी नेता का विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गुड्डू पंडित कांग्रेस नेता राज बब्बर पर अभद्र टिप्पणी करते दिख रहे हैं।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। चुनावी मौसम में नेताओं के मुंह से निकलती अभद्र भाषाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जया प्रदा पर आजम खान की अभद्र टिप्पणी के बाद अब बीएसपी नेता का विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। इस विवादित वीडियो में फतेहपुर सीकरी के बीएसपी प्रत्याशी गंगा की सौगंध खाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जूतों से मारने की बात कह रहे हैं।
BSP प्रत्याशी का वीडियो वायरल
चुनाव आते ही नेताओं के बोल बिगड़ने लग जाते हैं और इसी फेहरिस्त में अब बीएसपी नेता और फतेहपुर सीकरी से पार्टी प्रत्याशी गुड्डू पंडित का नाम भी शामिल हो गया है। जिनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को अपशब्द कहते दिख रहे हैं।
वीडियो में क्या बोलते दिखे गुड्डू पंडित
वायरल वीडियो में बीएसपी प्रतयाशी गुड्डू पंडित ये कहते नजर आ रहे है, 'सुन लो राज बब्बर के कुत्तों तुमको और तुम्हारे नेता **** को दौड़ा-दौड़ाकर जूतों से मारुंगा जो समाज में झूठ फैलाया। जहां मिलेगा गंगा मां की सौगंध तुझे जूतों से मारुंगा, तुझे और तेरे **** को।'
15 अप्रैल का है वीडियो
गुड्ड पंडित को राज बब्बर पर अभद्र टिप्पणी करने वाला ये वीडियो 15 अप्रैल का है, जब वे एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। बीएसपी प्रत्याशी ने न सिर्फ राज बब्बर बल्कि उनके समर्थकों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
गुड्डू पंडित के बयान पर बोले राज बब्बर
गुड्डू पंडित के विवादित बयान पर राज बब्बर ने कहा कि ये मेरा संसदीय क्षेत्र (फतेहपुर सीकरी) है। मैं यहां के लोगों के बहुत करीब हूं। मुझे इस बात पर गर्व है कि यहां के लोग मुझे जाति-धर्म से ऊपर उठकर प्यार करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा ऐसे किसी व्यक्ति के साथ कोई मुकाबला नहीं है, जो बुरी भाषा बोलता है। मैं यहां किसी से लड़ने नहीं आया हूं। बाकी प्रत्याशियों की तरह मैं भी चुनावी मैदान में हूं। मैं गुड्डू पंडित को कोई भी मैसेज नहीं देना चाहता हूं।
18 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी में चुनाव
गौरतलब है कि फतेहपुर सीकरी में दूसरे चरण में यानी 18 अप्रैल को मतदान होना है। इस सीट पर सपा-बसपा गठबंधन ने गुड्डू पंडित को उतारा है, जबकि बीजेपी ने राजकुमार चाहर और कांग्रेस ने राज बब्बर पर दांव चला है। 2014 में ये सीट बीजेपी के खाते में गई थी और वर्तमान में इस सीट से बाबूलाल चौधरी सांसद हैं।