लखनऊ, एबीपी गंगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों का चुनाव में सफाया होने वाला है। दोनों ही दल गठबंधन से डरे हुए हैं। बीजेपी और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।


मायावती ने ये भी कहा, 'कल यूपी में एक चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने भीमराव अंबेडककर को लेकर बसपा के ऊपर जो टिप्पणी की है। अंबेडकर जी बीजेपी, कांग्रेस या अन्य विरोधी पार्टी के लिए वोट की राजनीति हो सकती है, लेकिन बसपा के लिए वो आत्मा के सम्मान है। बीजेपी जनता को ठग रही है और वो कांग्रेस की तरह नकली अंबेडकरवादी बनने की कोशिश कर रही है।'


मायावती ने मसूद अजहर के बहाने भी बीजेपी पर वार किया। उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी सरकार ने मसूद अजहर को अतिथि बनाया और उसके बाद उसे विदेश ले जाकर छोड़ दिया। अब चुनाव के समय वे उसके नाम पर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं, यह निंदनीय है।