लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के छवे चरण के मतदान से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। मायावती ने जाति पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जन्म से पिछड़े नहीं है, बल्कि राजनीतिक फायदे के लिए वे ऐसा कर रहे हैं। इतना ही नहीं, मायावती ने आगे कहा कि विरोधियों पर आरोप लगाते से पहले उन्हें (मोदी) अपने गुजराच में झांककर देख लेना चाहिए। बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को यूपी में जातिवाद को लेकर एसपी-बीएसपी को निशाने पर लिया था। जिसके बाद आज मायवाती ताबड़तोड़ ट्वीटकर पीएम मोदी का घेराव किया।


मोदी जन्म से ओबीसी नहीं : मायावती


मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीएम को निशाने पर लेते हुए ट्वीट में लिखा, ' पीएम मोदी ने अब और कुछ नहीं तो गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है वह हास्यास्पद व अपरिपक्व है। जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं, इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है और ऐसी मिथ्या बातें करते हैं।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मोदी अपने को जबरदस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती? वैसे भी कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है यह देश क्या नहीं देख रहा है।'





पहले गुजरात में झांककर देखें मोदी : मायावती


इतना ही नहीं, मायावती ने कह कहा कि गठबंधन पर आरोप लगाने से पहले पीएम मोदी को गुजरात में भी झांककर देखना चाहिए। जहां अभी भी दलित वर्ग के लोग मान-सम्मान की जिंदगी व्यतीत नहीं कर सकते हैं।


पीएम मोदी ने लगाए थे आरोप


बता दें कि एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा था, 'पांच साल पहले ही इसी जौनपुर में मायावती ने कहा था, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से अधिक जहर बेटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव में है। तो बहन जी ... ये भी तो जनता को बताइए कि क्या आप अब उस जहर को गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित में बांटना चाहती हैं।' पीएम ने कहा था कि जो लोग केंद्र में महामिलावट वाली सरकार चाहते हैं, उनसे सावधान रहना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा, 'महामिलावटी सरकार का मतलब है. देश में अराजकता और अस्थिरता।