बुलंदशहर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक अजीब वाक्या देखने को मिला, जहां एक युवक ने अपनी उंगली काट ली। उसके ऐसा करने के पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, 18 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव में यूपी की आठ सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें बुलंदशहर भी शामिल थी। इस दौरान वोट करने पहुंचे युवक ने गलती से हाथी के बटन की जगह कमल का फूल वाला बटन दबा दिया, जिसके बाद इस गलती के चलते उसने गडांसे से अपनी उंगली काट ली।


इसलिए काट दी उंगली


बताया जा रहा है कि जिस युवक ने उंगली काटी है, वो बीएसपी का समर्थक है। युवक शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर हुलासपुर का रहने वाला है। पवन कुमार नाम के इस दलित युवक ने अपने हाथ की उंगली को सिर्फ इसीलिए काट डाला, क्योंकि इसने गलती से इस उंगली से बसपा की जगह भाजपा को वोट कर दिया।


पवन व उसके भाई की मानें तो दूसरे चरण के मतदान के दौरान पवन गांव के ही पोलिंग बूथ पर मतदान करने गया था और घर आकर हाथी की जगह फूल का बटन दब जाने पर अपनी उंगली का एक पोरवा काट डाला। लहुलूहान पवन को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।


दूसरे चरण में इतने फीसदी हुआ मतदान


दूसरे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान 18 अप्रैल को हुआ। दूसरे चरण में 62.30 फीसदी मतदान हुआ है। नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर वोट डाले गए। बिजनौर के नगीना में 62.10, अमरोहा में 68.77, बुलंदशहर में 62.14, अलीगढ़ में 62.80, हाथरस में 61.25, मथुरा में 60.56, आगरा में 59.60 तथा आगरा के फतेहपुर सीकरी में 61.16 प्रतिशत मतदान हुआ।