रामपुर, एबीपी गंगा। रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की और विरोधियों को जमकर निशाने पर लिया। योगी ने कहा कि हमारा संकल्प सबका साथ, सबका विकास है। हमने संकल्प के साथ विकास किया है। हमने कभी भेदभाव नहीं  किया।  इस दौरान रैली में जयाप्रदा ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं डरने वाली नहीं हूं।


रामपुर में योगी की रैली

योगी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में सभी तक योजनाएं पहुंची हैं। उन्होंने इशारों में आजम का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग भारत की परंपरा को तार-तार कर रहे हैं। योगी ने कहा कि एक बार फिर परीक्षा की घड़ी आ गई है। उन्होंने जनता से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा को भारी मतों से जिताए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज सबकी जुबान में मोदी जी का नाम है। हमारी सरकार ने स्वच्छता कर्मियों को सम्मान दिया। पीएम ने सफाई कर्मियों के पैर धुलकर उन्हें सम्मान दिया। वहीं, हमारी सरकार ने किसानों के कर्जमाफी का काम किया। साथ ही हम किसान भाइयों को पेंशन से भी जोड़ेंगे।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ रामपुर के अलावा ताबड़तोड़ चार रैलियां और करेंगे। रामपुर रैली के बाद उनकी दूसरी जनसभा लखीमपुरी खीरी के निघासन में होगी। तीसरी हरदोई के सवाजपुर बगिया में और चौथी रैली अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में घाटमपुर कानपुर देहात में होगी। योगी की आखिरी जनसभा कानपुर नगर के गोबिंद नगर में होगी।