वाराणसी, एबीपी गंगा। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 15 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगी। बताया जा रहा है कि प्रियंका का ये रोड शो शाम 5 बजे शुरू होगा। रोड शो लंका के पास मालवीय प्रतिमा से शुरू होकर विश्वनाथ मंदिर जाकर खत्म होगा। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने अपने नामांकन के बाद वाराणसी में भव्य रोड शो किया था। साथ ही, गंगा आरती में भी शामिल हुए थे।

19 मई को वाराणसी में पड़ेंगे वोट

बता दें कि लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण में 19 मई को उत्तर प्रदेश की हॉट सीट वाराणसी में मतदान है। वाराणसी लोकसभा सीट के सियासी मायने इसी से निकाले जा सकते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। ऐसे में यह तो तय है कि वाराणसी का चुनावी रण जीतना विपक्षी घेमे के लिए आसान नहीं होगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा करेंगी प्रियंका

जानकारी के मुताबिक, 15 मई को शाम करीब 4 बजे प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंचेंगी। शाम 5 बजे लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से उनका रोड शो शुरू होगा, जो रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ मंदिर पर जाकर खत्म होगा। रोड शो के समाप्त होने के बाद प्रियंका गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनकर पूजा-अर्चना करेंगी।

मैदान में कौन-कौन

बता दें कि इस बार फिर से कांग्रेस ने अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी के चुनावी रण में उतारा है। इस सीट पर साल 2014 में मोदी ने भव्य जीत दर्ज कर न सिर्फ संसद का बल्कि देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी तक का रास्ता तय किया था। उस वक्त भी मोदी के सामने अजय राय की जमानत जब्त हो गई थी। 2014 में मोदी को कुल 5 लाख 81 हजार वोट मिले थे, जबकि अजय राय को करीब 75 हजार वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे थे। जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल थे।

एक नजर पिछली बार के नतीजों पर...

बीजेपी 56.37 (5,81,022) - पीएम नरेंद्र मोदी
जीत का अंतर 3,71,784
आप  20.30 (2,09,238) – अरविंद केजरीवाल
कांग्रेस 7.34 (75,614) – अजय राय
बीएसपी 5.88 (60,579) – विजय प्रकाश जायसवाल
एसपी 4.39 (45,291) – कैलाश चौरसिया