Loksabha Election 2019: चौथे चरण का चुनाव खत्म, यूपी की 13 सीटों पर शाम 6 बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदान
LIVE
![Loksabha Election 2019: चौथे चरण का चुनाव खत्म, यूपी की 13 सीटों पर शाम 6 बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदान Loksabha Election 2019: चौथे चरण का चुनाव खत्म, यूपी की 13 सीटों पर शाम 6 बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदान](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2019/04/5317c1369b9b052b2e61d33d49bb663d.jpg)
Background
लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए यूपी की 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर के लिये मतदान हुआ। इस चरण में कुल 152 प्रत्याशी मैदान में थे। यूपी में शाम पांच बजे तक 53.23 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
दांव पर है दिग्गजों की प्रतिष्ठा
चौथे चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
दिग्गजों ने मांगे वोट
चौथे चरण के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा अनेक अन्य राजनीतिक दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं। चौथे चरण में जिन सीटों पर चुनाव हुआ, उनमें से वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी।
पिछले चुनाव में अलग थी तस्वीर
बता दें कि चौथे चरण में चुनाव से गुजर रही सीटों में से ज्यादातर पर बसपा और सपा का दबदबा माना जाता है। हालांकि वर्ष 2014 के चुनाव में तस्वीर अलग ही थी। इन 13 सीटों में से 12 सीटों पर भगवा लहराया था।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)