लखनऊ, एबीपी गंगा। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है। मायावती पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में उतरीं और पश्चिम बंगाल में आज चुनाव प्रचार थमने को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने आरोप लगाया कि यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी, अमित शाह और उनके नेता ममता बनर्जी को टारगेट कर रहे हैं। मायावती ने आगे कहा कि यह बहुत ही खतरनाक और अन्यायपूर्ण प्रवृत्ति है, जो देश के पीएम को करना शोभा नहीं देता है।


पश्चिम बंगाल में समय से पहले चुनाव प्रचार रोक पर उठाया सवाल 


इतना ही नहीं, चुनाव आयोग पर पश्चिम बंगाल में समय से पहले चुनाव प्रचार रोकने पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा, 'चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है, लेकिन आज रात 10 बजे से... सिर्फ इसलिए क्योंकि पीएम की दिन में दो रैलियां हैं। अगर उन्हें प्रतिबंध लगाना था तो आज सुबह से क्यों नहीं लगाया? यह अनुचित है और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है।





आज रात 10 बजे के बाद प.बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा और मंगलवार को कोलकाता में समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने के मामले संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल में 16 मई को रात 10 बजे से हर प्रकार का चुनाव प्रचार अभियान प्रतिबंधित हो जाएगा। हालांकि, तय समय के मुताबिक 19 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 17 मई की शाम को खत्म होना था। मायावती के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चुनाव आयोग के इस फैसले की आलोचना की है और आरोप लगाया है कि आयोग ने पीएम को उपहार दिया है।


अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर मतदान


बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में देश के आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है। इसमें पश्चिम बंगाल की 9 सीटें भी शामिल हैं। अब चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पश्चिम बंगाल को छोड़कर इस चरण के मतदान से 48 घंटे पहले, 17 मई को शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा।


कब और कैसे हुई हिंसा?




  • मंगलवार को बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसक झड़पें हुईं थीं। हालांकि, बंगाल में हर चरण के चुनाव में हिंसा देखने को मिली है।

  • रोड शो के दौरान हिंसा की वजह से अमित शाह को बीच में ही अपना कार्यक्रम खत्म करना पड़ा था।

  • इस दौरान समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी गई थी।

  • इस घटना को लेकर बीजेपी और टीएमसी एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं।

  • वहीं, कांग्रेस और वामदलों ने भी बीजेपी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है।