मिर्जापुर, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरे में मिर्जापुर में भी मतदान हो रहा है, जहां से बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल चुनावी मैदान में हैं। मतदान के दौरान एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान अनुप्रिया पटेल ने दावा किया कि इस बार फिर से एनडीए बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। मोदी सरकार ने बहुत काम किया है।


उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ चुनाव लड़े हैं और आगे भी साथ रहेंगे। उन्होंने ये भी स्पष्ट करते हुए कहा कि एनडीए के सत्ता से बाहर होने के दावे गलत हैं। इस दौरान एबीपी गंगा ने सवाल पूछा कि अगर एनडीए को बहुमत नहीं मिला तो अपना दल का रुख क्या होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह सवाल अभी काल्पनिक है। फिलहाल हम यही कह सकते हैं कि एनडीए 2014 को दोहराने जा रहा है।


इस दौरान उनसे पूछा गया कि कांग्रेस और गठबंधन की निगाहें उनकी पार्टी की ओर हैं। इसपर उन्होंने कहा कि इस बारे में तो कांग्रेस और गठबंधन ही बता सकते हैं।


इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मैं मिर्जापुर से चुनाव जीत रही हूं। मैंने बहुत काम किया है। मुझे विश्वास है कि काम के आधार पर मुझे विछली बार से ज्यादा वोट मिलेंगे। बाहरी बना स्थानीय के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अब बाहरी नहीं हूं, मिर्जापुर की बेटी बन चुकी हूं। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में कोई लड़ाई नहीं है। लोग विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं।