वाराणसी, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को वाराणसी में होंगे। जहां 25 अप्रैल को वे रोड शो करेंगे और 26 अप्रैल को वाराणसी 77 लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले मोदी बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। पांच साल पहले 24 अप्रैल, 2014 को भी मोदी ने वाराणसी सीट से नामांकन भरने के दौरान भव्य रोड शो किया था।



25 अप्रैल को वाराणसी में मोदी का रोड शो
उस वक्त गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में मोदी ने अपने भव्य रोड से विरोधियों को चौंका दिया था। अब एक बार फिर पांच साल बाद बतौर सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए फिर से लगभग चार किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। अगले दिन 26 अप्रैल को मोदी मलदहिया स्थित सरदार पटेल चौराहे से पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके के बाद नामांकन के लिए जाएंगे | प्रधानमंत्री का यह नामांकन जुलुस भी लगभग 4 किलोमीटर लंबा होगा।



ये है मोदी का पूरा कार्यक्रम
25 अप्रैल को प्रधानमंत्री का यह रोड शो बीएचयू गेट से शुरू होकर दशाश्वमेध तक का होगा। प्रधानमंत्री का रोड शो दशाश्वमेध पर खत्म होने के बाद वे गंगा आरती में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री दर्शन पूजन के बाद नामांकन करने जाएंगे। याद हो तो, मोदी के 2014 के नामांकन जुलूस और रोड शो में भी भारी भीड़ उमड़ी थी। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का प्रयास है कि इस बार के रोड शो और नामांकन जुलुस में 2014 से भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा की जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अगले दिन 26 अप्रैल को बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल कालभैरव का दर्शन करने के बाद नामांकन करने जाएंगे।

पीएम के रोड शो के लिए तैयारियां शुरू


वहीं, 25 अप्रैल को होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धमाकेदार रोड शो के लिए बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री के रोड शो का रुट तय किया गया है। प्रधानमंत्री लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपना रोड शो शुरू करेंगे। यह रोड शो अस्सी, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट पर समाप्त होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित दैनिक संध्या गंगा आरती मे शामिल होंगे और मां गंगा से आशीर्वाद लेंगे।


वाराणसी लोकसभा सीट के लिए चुनाव की प्रक्रिया




  • वाराणसी लोकसभा सीट के लिए 22 अप्रैल को नामांकन शुरू होगा और 29 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन रहेगा।

  • 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

  • 2 मई को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी ।


19 मई को वाराणसी में मतदान


गौरतलब है कि वाराणसी में अंतिम चरण में चुनाव होगा। 19 मई को लगभग 18 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपना सांसद चुनेंगे। 23 मई को मतगणना होगी। 19 मई को वाराणसी में होने वाले मतदान के लिए 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। इस अधिसूचना के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वाराणसी जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 2 दिन वोट डाले जाएंगे। पहले दिन 12 मई को छठवें चरण में मछली शहर संसदीय सीट के लिए पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, सातवें चरण में वाराणसी संसदीय सीट से जुड़े 7 अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता 19 मई को मतदान करेंगे।