लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी शोर आखिरकार थम गया है। सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम को खत्म हो गया। आखिरी दौर में आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है जो पूर्वांचल का हिस्से में आता है। राज्य में ये दौर बेहद अहम है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर शामिल है। चुनावी प्रचार के दौरान सियासी दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां की। एक दूसरे जमकर जुबानी हमले किये।


अंतिम चरण में सबसे ज्यादा बाहुबलियों और करोड़पतियों वाले इस चुनाव में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी, अनुप्रिया पटेल, मनोज सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, भोजपुरी अभिनेता रविकिशन सरीखे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम बंद हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर होना है मतदान


महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर,चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्टस्गंज।


गौरतलब है कि कल रात 10 बजे से पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार थम गया था। राज्य में भाजपा और टीएमसी के बीच हिंसा की घटनाओं के चलते चुनाव आयोग ने बंगाल में निर्धारित समय से लगभग 20 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार बंद किये जाने का आदेश दिया था। इस बार के चुनाव में पीएम ने 143 रैलियां की हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 17 रैलियां पश्चिम बंगाल में हुई हैं।