मऊ, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को निशाने पर लिया है। मऊ में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी का घेराव करते हुए कहा कि दीदी मुझे देश का प्रधानमंत्री नहीं मानती हैं। वहीं, मायावती को लेकर उन्होंने कहा कि वे चुनाव आयोग को आड़े हाथ ले रही हैं।


गठबंधन पर निशाना 


वहीं, गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सपा-बसपा ने यहां से ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जो बलात्कार के आरोप में भगोड़ा है। समाजवादी पार्टी का तो इतिहास यूपी के लोग जानते हैं, लेकिन बहन जी क्या आप ऐसे उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगी।'


'देश को महामिलावटी दलों की सच्चाई मालूम है'


बीजेपी विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी ने महागठबंधन के साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा ने जाति के आधार पर एक अवसरवादी गठबंधन करने की कोशिश की। पीएम ने कहा कि देश इन महामिलावटी दलों की सच्चाई पहले दिन से जानता है। पीएम मोदी ने कहा कि ये देश जानता है कि मोदी हटाओ का नारा तो बहाना था, असल में इन्हें अपने भ्रष्टाचार के पाप को छुपाना था। मोदी ने आगे कहा कि मोदी हटाओ का राग अलापने वाले आज बौखला गए हैं। हर दिन विपक्षियों की गालियां बढ़ती जा रही हैं।


बता दें कि मऊ में पीएम मोदी घोसी से बीजेपी प्रत्याशी व सांसद हरि नारायण राजभर के पक्ष में बीजेपी विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। यहां पर अंतिम चरण में19 मई को मतदान होना है। हरि नारायण राजभर के मुकाबले यहां कांग्रेस ने बालकृष्ण और गठबंधन से बसपा के अतुल राय प्रत्याशी बनाया है।