सपा-बसपा और कांग्रेस पर पीएम मोदी का वार, बरेली में बोले- ‘उनका बस एक ही एजेंडा मोदी हटाओ’
पीएम ने कहा कि कोई नीच बोलता है तो कोई कुछ गाली देता है। वैसे भी हम गरीबों को पिछड़ों को सदियों से ये नामदारों की गालियां खाने की आदत हो गई है, मुझे भी हो गई है।
बरेली, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बरेली में चुनावी रैली को संबोधित करते कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। पीएम ने कहा कि ये अब मेरे पिछड़ेपन का सर्टिफिकेट भी बांटने लगे हैं। वो मेरे पिछड़े होना का मजाक बना रहे हैं। हर चुनाव में इन लोगों को जब पराजय सामने दिखने लगती है तो ये खेल शुरू हो जाता है।
मोदी रोलर आया है कि सब साफ हो रहा है
पीएम ने कहा कि कोई नीच बोलता है तो कोई कुछ गाली देता है। वैसे भी हम गरीबों को पिछड़ों को सदियों से ये नामदारों की गालियां खाने की आदत हो गई है, मुझे भी हो गई है। लेकिन मैं इनसे पूछना चाहता हूं, आपने अपने परिवार का पिछड़ापन दूर करने के अलावा और कुछ किया है क्या। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दो चरण के बाद हमारे सारे विरोधी कारण खोजने में लगे हैं। ये ऐसा मोदी रोलर आया है कि सब साफ हो रहा है।
हिंदुओं पर आतंकवाद का ठप्पा
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जब कांग्रेस और की महामिलावटी सरकार थी तो आतंकवाद पर कैसे-कैसे खेल गए थे। पाकिस्तान के आतंकी जब भारत में हमला करते थे तब कांग्रेस के नेता हिंदुओं पर आतंकवाद का ठप्पा लगाने में जुट जाते थे। इन्होंने हिंदुओं को बदनाम करने का घिनौना पाप किया है।
एक ही एजेंडा है मोदी हटाओ
पीएम ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर से सेना को हटाना चाहती है उन्हें कमजोर और लाचार बनाना चाहती है जबकि हम उन्हें छूट देना चाहते हैं और उन्हें मजबूत बनाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि कश्मीर में अलग पीएम बने। कांग्रेस हो सपा हो या बसपा हो उनका देश को लेकर कोई विजन नहीं है उनका बस एक ही एजेंडा है मोदी हटाओ।