नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताने पर अब सियासत शुरू हो गई है। एक तरफ जहां मुख्य चुनाव आयोग ने साध्वी के इस बयान पर मध्य प्रदेश चुनाव आयोग से रिपोर्ट मांगी है। तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे लेकर बीजेपी का घेराव किया है।


बयान पर हमलावर कांग्रेस, प्रियंका ने किया ट्वीट वार


साध्वी प्रज्ञा के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि भगवा पार्टी के 'राष्ट्रवादी सितारे' इस पर अपना रुख स्पष्ट करें। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बापू का हत्यारा देशभक्त? हे राम!...अपने उम्मीदवार के बयान से आपका दूरी बनाना पर्याप्त नहीं है। बीजेपी के राष्ट्रवादी सितारों के पास अपना रुख स्पष्ट करने की हिम्मत है?'


साध्वी प्रज्ञा के बयान से बीजेपी ने बनाई दूरी


हालांकि, गोडसे को लेकर दिए गए साध्वी के विवादित बयान पर बीजेपी ने दूरी बना रखी है। जिसके बाद अपना बयान वापस लेते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने इसे निजी बयान बताया। साथ ही, इसके लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वे पार्टी लाइन पर ही चलेंगी। वहीं, विपक्षी दलों इस बयान को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं। साथ ही साथ इसे देशद्रोही बयान तक बता रहे हैं।


गोडसे पर क्या बोलीं थी प्रज्ञा ठाकुर


बता दें कि 19 मई को देवास लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी महेन्द्र सोलंकी के समर्थन में प्रचार करने पहुंची प्रज्ञा ठाकुर से स्थानीय पत्रकार ने सवाल किया था कि कमल हासन ने गोडसे को देश का पहला हिन्दू आतंकवादी कहा था, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है। इसका जवाब देते हुए कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबान में झांक कर देखें। उनके इस बयान पर देशभर मे निंदा हो रही है, यहां तक की बीजेपी ने भी इस बयान से किनारा कर लिया है।


पहले भी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दे चुकी हैं विवादित बयान




  1. शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद चुनाव आयोग ने साध्वी के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी। साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि मैंने करकरे को श्राप दिया था इसकी वजह से वे आतंकवादियों के हाथों मारे गए। उनके इस बयान के बाद विपक्षी दलों और आम लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

  2. बाबरी विध्वंस को लेकर भी विवादित बयान दिया था। कहा था कि मैंने खुद विवादित ढांचा तोड़ा, मंदिर भी बनाने जाऊंगी।