मिर्जापुर, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। 19 मई को 7वें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग होगी, लेकिन प्रचार के आखिरी दिन भी नेतागणों ने एक-दूसरे पर वार करने का मौका नहीं छोड़ा। जहां आज मिर्जापुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर नजर आईं। यहां एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रियंका ने पीएम मोदी को अभिनेता तक बता डाला। रैली में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अमिताभ बच्चन से भी अच्छे अभिनेता है। वे यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे कहा कि इससे अच्छा तो अमिताभ को ही पीएम बना देते।
'मोदी नेता नहीं अभिनेता'
बता दें कि प्रियंका आज मिर्जापुर से कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के लिए प्रचार करने पहुंची थीं। जहां उन्होंने मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी जी, नेता नहीं अभिनेता है। आप समझ लीजिए कि आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को अपना प्रधानमंत्री बना दिया है। इससे अच्छा तो आप अमिताभ बच्चन को ही पीएम बना देते।
अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने तो...
प्रियंका ने आगे कहा, 'अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने, तो अगले पांच साल और पिक्चर ही देखनी पड़ेगी। इसलिए आप तय कर लीजिए कि किसे मतदान करना है। जमीन पर काम करने वाले नेता तो या फिर हवा में उड़ने वाले को।' प्रियंका आगे बोलीं कि मोदी हर चुनाव में नई कहानी बनाते हैं। पहले कहानी बनाई कि 15 साल रुपये खाते में आएंगे, लेकिन वो नहीं आए। फिर नई कहानी बनाई और कहा कि किसान सम्मान योजना लाए हैं।' मोदी का घेराव करते हुए प्रियंका ने कहा कि ये किसान सम्मान योजना नहीं बल्कि किसा अपमान योजना है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना के तहत बीतें दिनों जिन किसानों को दो हजार रुपये दिए गए, अब उनसे वो वापस लेने भी शुरू कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि मिर्जापुर में आज पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो भी किया। बता दें कि मौजूदा वक्त में अपना दल और एनडीए की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल इस सीट से सांसद हैं। कांग्रेस ने ललितेश पति त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है।