संतकबीरनगर, एबीपी गंगा। संतकबीरनगर से महागठबंधन के बसपा प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी के नामांकन में शामिल होने पहुंचे हैं नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बीजेपी आतंकवादियों से लड़ने का ढोंग करती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आतंकवादियों से लड़ने का ढोंग करने वाली बीजेपी ने एक आतंकवादी को ही टिकट दे दिया।


हर हिंदू-मुसलमान समझदार हो चुका है
राम गोविंद ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का नाम लिए बगैर कहा कि बीजेपी हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है लेकिन आज देश का हर हिंदू-मुसलमान समझदार हो चुका है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने केन्‍द्र में रहकर पांच साल में कुछ नहीं किया। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले किए गए वायदे पूरे नहीं किए गए।



मुख्‍यमंत्रियों के हेलीकॉप्‍टर चेक हो रहे हैं
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग निष्‍पक्षता नहीं कर रहा है। गुजरात कैडर के अफसरों को लगाया गया है। सबके वाहनों की जांच की जा रही है। मुख्‍यमंत्रियों के हेलीकॉप्‍टर चेक हो रहे हैं। प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्‍टर चेक हुआ, तो अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।


चुनाव आयोग निष्‍पक्ष नहीं
राम गोविन्‍द चौधरी ने कहा कि इस समय चुनाव आयोग की अनुमति के बगैर कोई भी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि उनका मानना है कि चुनाव आयोग निष्‍पक्षता से काम नहीं कर रहा है। क्‍योंकि देश की जितनी भी पार्टियां हैं वे बैलेट पेपर से चुनाव कराने की पक्ष धर हैं, लेकिन सिर्फ बीजेपी के कहने से वे बैलेट पेपर से चुनाव नहीं करा रहे हैं। ऐसे में आप निष्‍पक्षता के बारे में खुद समझ सकते हैं।