आगरा, एबीपी गंगा। आगरा छावनी विधानसभा के बूथ संख्‍या 466 पर हुए पुनर्मतदान में कुल 1253 मतों में से 656 मत डाले गए। यहां कुल 52.35 फीसद मतदान हुआ है। 18 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान यहां मतदान हुआ था लेकिन मत पड़ने के बाद खराब ईवीएम मशीन को स्‍ट्रांग रूम की बजाए सदर तहसील में जमा कराए जाने से पुनर्मतदान की नौबत आई। निर्वाचन आयोग के आदेश पर सोमवार को मतदान हो रहा है। शाम छह बजे तक यहां मतदान होगा। मतदान के चलते क्षेत्र के स्‍कूल एवं शराब की दुकानों को बंद रखा गया है।


क्‍या था पूरा मामला


आगरा सुरक्षित लोकसभा में 18 अप्रैल को मतदान हुआ था। छावनी विधानसभा के बूथ नंबर 466 (कांशीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटली बगीची-कमरा नंबर तीन) में सुबह 11 बजे के करीब ईवीएम में खराबी आ गई थी। तब तक 317 वोट पड़ गए थे। दूसरी ईवीएम में 259 वोट पड़े थे। दोनों ईवीएम में 567 वोट पड़े थे।


पीठासीन अधिकारी ने दोनों ईवीएम व वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में जमा कराने का प्रयास किया था, लेकिन अमीन सुनील चौहान ने पहली ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा नहीं किया। सहायक रिटर्निग अधिकारी (एआरओ) व एसीएम प्रथम विनोद जोशी ने खराब ईवीएम की सही से जांच नहीं की। खराब ईवीएम को मॉक पोल की ईवीएम के साथ रख दिया गया। बाद में उसे तहसील सदर भेज दिया गया। दूसरी ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करा दी गई थी। जबकि वोटिंग होने की वजह से खराब ईवीएम को स्ट्रांग रूम में ही रखा जाना चाहिए था।


30 अप्रैल को जांच के दौरान खराब ईवीएम में 259 वोट मिलने पर लापरवाही की पोल खुली थी। रिटर्निग अफसर/सीडीओ रविंद्र कुमार ने इसकी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को दी थी। आयोग ने बूथ पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए। इससे पूर्व आगरा सुरक्षित लोकसभा के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 455 पर 27 अप्रैल को पुनर्मतदान हुआ था।