आगरा, एबीपी गंगा। आगरा लोकसभा क्षेत्र के एत्मादपुर विधानसभा में मौजूद जटौआ गांव में आज पुनर्मतदान हो रहा है। लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 18 अप्रैल को प्राइमरी पाठशाला जटौआ के बूथ संख्या 455 पर हो रहे मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी की गलती से ईवीएम मशीन में क्लियर का बटन दब गया था।
उस समय तक मशीन में 141 वोट पढ़ चुके थे, जिनकी पर्चियां भी पेटी में मौजूद थी। बाद में दूसरी मशीन आने पर कुल 239 वोट बूथ पर डाले गए, लेकिन पूरे मामले की जानकारी जब पर्यवेक्षकों के जरिए चुनाव आयोग को पहुंची। तो आयोग ने 25 अप्रैल को पुनर्मतदान कराने का फैसला लिया।
इसी कारण आगरा प्रशासन आज 25 अप्रैल को बूथ संख्या 455 पर पुनर्मतदान करा रहा है। सुबह 7:00 बजे से प्राथमिक विद्यालय मतदान का सिलसिला जारी है। सुबह 9:00 बजे तक बूथ संख्या 455 पर 12 फीसदी मतदान हो चुका है। बूथ संख्या 455 पर कुल 439 वोट हैं। शाम 6:00 बजे मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को मंडी समिति में जमा करा दिया जाएगा। गौरतलब है कि 18 अप्रैल को दूसरे चरण में आगरा में मतदान हुआ था। इस दौरान पीठासीन अधिकारी द्वारा गलत बटन दबाने के कारण 140 वोट डिलीट हो गए थे।