फिरोजाबाद, एबीपी गंगा। सत्ता के ताले की चाबी हासिल करने के लिए नेता हरसंभव प्रयास करने में जुटे हैं। जहां हाल ही में मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी फसल काटती दिखी थीं, तो अब प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव रिक्शे की सवारी करते नजर आए हैं। जहां फिरोजाबाद में शिवपाल यादव ने रिक्शे में बैठकर रोड शो किया।


बता दें कि रविवार को फिरोजाबाद में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शिकोहाबाद में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने रिक्शे में बैठकर लोगों का अभिवादन किया।  इस रोड शो में सैकड़ो की संख्या में भीड़ थी। इसके बाद शिवपाल सिंह गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गए।


जब यह पूछे जाने पर कि शिवपाल सिंह जी आपने आखिर रोड शो में रिक्शे का क्यों इस्तेमाल किया तो उनका कहना था कि वह पहले तो पैदल ही सबका अभिवादन कर रहे थे, लेकिन भीड़ की वजह से वे दिख नहीं रहे थे, इसलिए मैंने रिक्शा ले लिया और फिर रिक्शे से ही हाथ जोड़कर लोगों से वोट मांगे।


इस दौरान सिरसागंज के विधायक हरिओम यादव भी शिवपाल के समर्थन के नारे लगाते दिखे। बता दें कि शिवपाल यादव पहली बार सपा से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाकर (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) चुनावी मैदान में उतरे हैं। शिवपाल यादव अपने भतीजे और निवर्तमान सांसद अक्षय यादव से ताल ठोकने को तैयार हैं। वे अपने भतीजे के खिलाफ सपा के गढ़ कही जाने वाली फिरोजाबाद संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं।