लखनऊ, एबीपी गंगा। विवादास्पद बयानों को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी नेता विवादित बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी आजम खान के बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार करने पर तीन दिन तक रोक लगा दी थी। प्रतिबंध खत्म होने के बाद आजम खान ने मुरादाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस सभा में उन्होंने वोटर्स को ही गद्दार कह दिया है।


गद्दारों को समझो


सभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा, ''मैं आपके बीच दर्द लेकर आया हूं कोई तकरीर करने नहीं आया हूं। अपनों से जख्म ज़्यादा मिलते हैं। कोई भाषण देने नहीं आया, उन्होंने कहा कि आपको होने वाले हालात से डराने आया हूं। यहां आस्तीन के सांपो से होशियार रहने की जरूरत है। आजम ने कहा कि अपने बीच छुपे गद्दारों को समझो, दुश्मन तुम्हें मिटाने के लिए एक हो गया है। कुदरत ने एक मौका दिया है, कमज़ोरों एक हो जाओ, अगर ये मौका निकाल दिया तो हाथ मलने का मौका भी नहीं मिलेगा।''


कांग्रेस नहीं जीत रही है


आजम खान ने कहा कि ''मेरे साथ जो दरिन्दगी का आलम है वो इसलिए है क्योंकि मैं तुम्हारी आवाज बन गया हूं। मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं। दिलों में बसपा-सपा-रालोद के लिए अगर जरा भी घृणा है तो इसे बड़े मकसद के लिए दूर कर दो और संगठित हो जाओ।'' उन्होंने कहा कि ''तीन दिन की पाबंदी के बाद मुझे चाहिए था कि मैं अपनी लोकसभा के लोगों से मिलता लेकिन आपके पास आया हूं।'' आजम खान ने दावा किया कि कांग्रेस नहीं जीत रही है, वोट कटवा मत बनो। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को भी बिना नाम लिए कई बार गद्दार कहा।


अमर सिंह ने आजम पर साधा निशाना


जयप्रदा के चुनाव प्रचार में रामपुर जा रहे अमर सिंह ने आजम खान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की हम नारी का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, मुस्लिम हमारे दुश्मन नहीं हैं बल्कि खिलजी, तैमूर लंग जैसे नारी का अपमान करने वालों से दिक्कत है। अमर सिंह ने इशारों-इशारों में खिलजी, रावण और दुशासन से आजम खान की तुलना कर डाली। जयाप्रदा पर दिए आजम के विवादित बयान पर सोनिया गांधी, मायावती, ममता बनर्जी और प्रियंका गांधी के खामोश रहने पर भी अमर सिंह ने हैरानी और दुख जताया, उन्होंने सवाल भी उठाया कि मायावती ऐसे में आजम के प्रचार में कैसे आएंगी।