सुल्तानपुर, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी है। इस दौरे में यूपी की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान यूपी की वीआईपी सीट सुल्तानपुर में बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और महागठबंधन प्रत्याशी सोनू सिंह के बीच तीखी बहसबाजी हो गई। दरअसल, मतदान के बीच मेनका गांधी ने सोनू सिंह पर बूथ कैप्चरिंग का बड़ा आरोप लगाया है। दोनों दलों के नेताओं की बीच सुल्तानपुर में बीच सड़क पर तीखी बहस भी हुई। इस दौरान मेनका ने सोनू सिंह से कहा कि वे दबंगई न करें।
मेनका ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया
दरअसल, सुल्तानपुर में मेनका गांधी मतदान के दौरान आज पोलिंग बूथ पर जाकर जायजा ले रही थी, इसी दौरान रास्ते में उनकी बहस महागठबंधन प्रत्याशी सोनू सिंह से हो गई। सड़क पर जैसे ही मेनका और सोनू सिंह की गाड़ी आमने-सामने आई, तो दोनों उम्मीदवारों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। दरअसल, मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थक मतदाताओं को डराकर अपने पक्ष में वोट डलवा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोनू सिंह के साथ कई बूथों पर मौजूद है और मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं।
सोनू ने आरोपों को नकारा
हालांकि, मेनका गांधी के इन आरोपों को महागठबंधन के उम्मीदवार सोनू सिंह ने नकारा है। मेनका गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा कोई समर्थक किसी को नहीं डरा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर समर्थकों की बात की जा रही है, तो पूरा गांव मेरा समर्थक है।
इस बार मैदान में मेनका गांधी
गौरतलब है कि 2014 में मेनका गांधी ने पीलीभीत से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार उनकी सीट बदल दी गई। वे अपने बेटे वरुण गांधी की सुल्तानपुर सीट से मैदान में हैं, तो वरुण गांधी को पार्टी ने पीलीभीत से अपना प्रत्याशी बनाया है।