2019 का अग्निपथ: चुनाव को फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं युवा, नहीं देखी होगी ऐसी तैयारी
ड्रेस के जरिए मतदान का महत्व बताने का आइडिया अलग है और लोग इसे पसंद भी कर रहे है।
वाराणसी: चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इस पर्व को मनाने के लिए सबके अपने तरीके हैं। कोई मतदान कर इस पर्व का हिस्सा बनता है तो कोई पोलिंग बूथों तक मतदाताओं को ले जाने की जिम्मेदारी उठाता है। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी लोगों में गजब का उत्साह देखने के मिल रहा है। रैली निकालकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, तो कोई गांव-गाव जाकर लोगों को जगारूक करने में जुटा है। युवाओं ने भी अपना अलग तरीका निकाला है और खास बात ये है कि इस चुनाव फैशन का तड़का भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है।
ड्रेस के जरिए वोट की अपील
चुनाव को खास ध्यान में रखते हुए वाराणसी के फैशन एंड ड्रेस डिजाइनरों ने वोट की अपील करते हुए ड्रेस डिजाइन किए हैं। ड्रेस के जरिए मतदान का महत्व बताने का आइडिया अलग है और लोग इसे पसंद भी कर रहे है। फैशन डिजाइनरों ने वोट की अपील करते हुए चुनाव सिंबल, स्लोगन वाली ड्रेसेज तैयार की हैं। युवा इस तरह की ड्रेसेस से खासे प्रभावित हैं और मतदान के लिए दूसरों को भी जागरुक कर रहे हैं।
महिलाएं भी नहीं हैं पीछे
सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि महिलाएं भी लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। साड़ियों को खास लुक देने के लिए हैंडराइटिंग में स्लोगन व चुनाव सिंबल खूब पसंद किए जा रहे हैं। खास बात ये है कि महिलाएं साड़ियों को खुद ही तैयार कर रही हैं और अपने मन मुताबिक स्लोगन भी लिख रही हैं।
यहां कोई कमी नहीं है
युवाओं के लिए रिंग और ब्रेसलेट की कमी नहीं है जिसमें चुनाव सिंबल को बखूबी उकेरा गया है। जिसको जो पसंद आ रहा है वो उसी तरह के उत्पाद भी खरीद रहा है। वोट या मतदान लिखा ब्रेसलेट भी खूब पसंद किया जा रहा है। चुनाव को लेकर इस तरह की तैयारी ही इसे महापर्व का रूप देती है और काशी ने इसे मूर्त रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।