फिरोजाबाद/ रामपुर, एबीपी गंगा। तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वे सभी प्रदेश की हॉट सीटें मानी जाती है। इनमें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत शामिल हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में पहली बार वोट करने वाले युवा वोटरों पर सबकी निगाहें टिकी हैं। आखिर युवा वोटर किसपर मेहरबान होगा, ये सवाल हर किसी के जेहन में हैं।
एबीपी गंगा ने 'यूथ का बूथ' के तहत जाना युवाओं का मिजाज, आखिर युवा मतदाता क्या सोचकर वोट कर रहे हैं और किस प्रकार आगे बढ़कर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। 'यूथ का बूथ' के इस खास रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं फिरोजाबाद और रामपुर के युवा वोटरों का मिजाज।
फिरोजाबाद
तीसरे में उत्तरप्रदेश की फिरोजाबाद सीट पर भी मतदान हो रहा है। यहां पर एबीपी गंगा के संवाददाता प्रभात अवस्थी ने युवा मतदाताओं से बात की। इस दौरान 28 साल के युवा वोटर मोहम्मद काजिम नाम से जब हमारे संवादाता ने पूछा कि उन्होंने आज क्या सोच कर मतदान किया है। इसपर काजिम ने कहा कुछ अच्छा होगा, ये सोचकर मतदान करने आए। बहुत से युवा बेरोजगार है, वे चाहते हैं, ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और देश की तरस्की हो। हम भी पढ़ाई करते हैं, हमारा भी नंबर आएगा, नौकरी मिलेगी।
वहीं, एक अन्य वोटर मस्लीम मंजूरी (22) ने कहा कि मुझे वोट देकर अच्छा महसूस हो रहा है। जो दिन चल रहे है, उससे अच्छे दिन आएंगे, ऐसी उम्मीद है।
फिरोजाबाद से एक अन्य वोटर ने हमें बताया कि हमारा काम चूड़ी बनाने का है। हम मजदूरी करते हैं। मेहनत से रोटी कमाते हैं और खाते हैं। जब उनसे पूछा गया कि वोट डालते वक्त दिमाग में क्या मुद्दे थे। इसपर उन्होंने कहा कि हमारी किसी भी चीज को लेकर सुनवाई नहीं है, क्योंकि हम मजदूर है। इसी को लेकर हमने वोट डाला है।
रामपुर
वहीं, रामपुर से एबीपी गंगा के संवाददाता नितिन उपाध्यया ने युवा मतदाताओं से बात की। राजकीय रजा पीजी कॉलेज के स्टूडेंट शोएब हासिम खान (21) से पूछा कि मतदान को लेकर कितनी उत्सुक हैं, तो उन्होंने कहा, देश के हर जिम्मेदार नागरिक का हक है कि वो वोट डाले। उन्होंने कहा कि अपने मताधिकार का हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए। जब पूछा कि ऐसे कौन से रामपुर से मुद्दे है जिसको जेहन में रखकर वोट किया, तो उन्होंने कहा कि विकास का मुद्दा। उन्होंने कहा बेरोजगारी मुद्दा है, लेकिन और सरकारों से बेहतर स्थिति है।
रामपुर से अन्य युवा वोटर, जिनका नाम फरमान अहमद हैं उन्होंने कहा कि वे आजम के काम से खुश हैं और वो चाहते हैं कि आजम ही चुनाव जीते। उनसे जब पूछा गया कि ये के मुद्दे क्या हैं, तो उन्होंने कहा कि जब आप आजम खान के शहर में है, जो कोई इश्यू नहीं होता है। इसी तरह 19 साल के एक अन्य वोटर अरबाज ने भी कहा कि आजम खान ही जीतेंगे।