UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की तैयारियां तेज कर दी है. 20 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गाजीपुर (Ghazipur) से इसका शंखनाद कर दिया है और अब 22 जनवरी यानी रविवार को लखनऊ में यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. जिसमें बीजेपी के मिशन 2024 को आगे बढ़ाया जाएगा. इस बैठक का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. बैठक में प्रदेशभर के 700 पदाधिकारियों को बुलाया गया हैं.
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बैठक में आगामी कार्ययोजना को पटल पर रखा जाएगा और पहले के संगठनात्मक कार्यो पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र से 26 जनवरी तक सभी राज्यों में कार्यसमिति का कार्य पूरा करना है. 5 फरवरी तक जिला कार्यसमिति का कार्य पूरा करना होगा और 12 फरवरी तक मंडल कार्यसमिति को पूरा करना होगा.
सीएम योगी करेंगे बैठक का उद्घाटन
बीजेपी कार्यसमिति की ये बैठक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. इस बैठक का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. ये बैठक आगामा लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इसकी अध्यक्षता करेंगे, बैठक में बीजेपी के मिशन 2024 को लेकर मंथन किया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लोकसभा चुनाव को लेकर जो रणनीति तैयार की गई, उसकी जानकारी भी पार्टी पदाधिकारियों को दी जाएगी और इन बिंदुओं को आगे कैसे बढ़ाया जाए इसके बारे में बताया जाएगा.
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में इस बात को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी कि लोकसभा चुनाव के लिए जनता के बीच कैसे जाना है. बीजेपी को हर मतदाता तक पहुंचना है चाहे वो उन्हें वोट दे या न दें, कैसे शीर्ष नेतृत्व का मैसेज नीचे पहुंचाया जाएगा इस पर भी चर्चा की जाएगी. लोकसभा चुनाव के लिहाज से यूपी बीजेपी के लिए काफी अहम हैं क्योंकि यहां से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट आती हैं और बीजेपी की स्थिति भी यहां काफी मजबूत है. यही वजह है कि बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस यूपी पर है और बीजेपी ने यहां सभी 80 सीटों की जीतने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा, BSP, RJD, JDU के फैसले से मिला संकेत! क्या BJP के खिलाफ विपक्षी एकता केवल दिखावा?