UP Politics: उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम नेताओं में गिने जाने वाले इमरान मसूद की घर वापसी हो गई. हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ करने के कारण बसपा से निष्कासित होने के बाद आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर से ज्वाइन कर लिया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतने वाली है.


इमरान मसूद की घर वापसी के मौके पर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि देश में बदलाव का माहौल बन रहा है. उनका कहना है कि यह माहौल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे देश में बना. जिसके कारण हाल ही में हुए कर्नाटक और हिमाचल के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला.


भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश में बदला माहौल


अजय राय ने बातचीत के दौरान कहा कि 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे देश में एक अलग माहौल बन गया है. मल्लिकार्जुन खरगे के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रियंका गांधी की लगातार मेहनत करने से देश में अलग माहौल बना है.' उनका कहना है कि 'इस वातावरण के कारण हिमाचल और कर्नाटक में चुनाव जीते गए. इसके चलते पूरे उत्तर भारत में आप देखेंगे कांग्रेस पार्टी का डंका बजेगा और कांग्रेस को जोरदार जीत हासिल होगा. कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलेगी.'


इमरान मसूद ने दिया प्रियंका और राहुल गांधी को धन्यवाद


वहीं कांग्रेस में दोबारा शामिल हुए इमरान मसूद का कहना है कि वह कभी भी कांग्रेस पार्टी को नहीं छोड़ना चाहते थे. इसके साथ ही उन्होंने दोबारा कांग्रेस का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी  का धन्यवाद दिया है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने साफ किया है कि जहां से पार्टी उन्हें टिकट देगी वह वहीं से लड़ने को तैयार हैं.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: बेटी पैदा होने पर पत्नी को दिया तलाक, पति ने दूसरी महिला से की शादी, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन