Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठन में बदलाव की तैयारी की जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने इस बात के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन से चर्चा करने के बाद ही संगठन में कुछ आंशिक बदलाव किए जाएंगे. सोमवार को बीजेपी दफ्तर में इस सिलसिले में एक बैठक (BJP Meeting) हुई. ये बैठकर करीब साढ़े छह घंटे तक चली, जिसमें पार्टी के संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. 


बीजेपी कार्यालय पर सोमवार को हुई बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ये बैठक संगठनात्मक बैठक थी, जिसकमें पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रम की समीक्षा की गई है. संगठन के विस्तार के लिए मार्गदर्शन उनकी ओर से आए हैं. इन्हीं विषयों पर पार्टी आगे बढ़ेगी. चौधरी ने कहा कि आम आदमी तक सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचाया जाए बैठक में इसे लेकर भी चर्चा की गई. 


चौधरी ने दिए संगठन में बदलाव के संकेत


भूपेंद्र चौधरी ने संगठन में बदलाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां संगठनात्मक व्यवस्था एक तय अवधि के लिए होती है. अभी मुझे मिड सेशन के लिए पार्टी ने काम दिया है और मैं पार्टी के नेतृत्व से बातचीत करके संगठन महामंत्री जी भी आए हैं उनसे बातचीत करके अनुमति मिलेगी तो हम आंशिक परिवर्तन करेंगे. 


नोटबंदी पर SC के फैसले पर कही ये बात


इस दौरान जब उनसे नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सवाल किया गया तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो नोट बंदी को लेकर प्रश्न खड़ा किया करते थे. वहीं निकाय चुनाव को लेकर सरकार की ओर से दायल की गई एसएलपी को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार लगातार इसी दिशा में काम कर रही है. 

वही भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के लोग भगवान राम के अस्तित्व को नकारते रहे हैं. भगवान राम को काल्पनिक बताते रहे हैं. आस्था के विरुद्ध काम करते रहे, लेकिन आज यह जन भावनाओं को समझते हुए राहुल गांधी वहीं सब कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Watch: 'इधर देखो, मेरे बड़े भाई... तुम पर गर्व है, तुम योद्धा हो', राहुल के स्वागत में प्रियंका का बीजेपी पर तंज