Loksabha Election 2024: कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जोरदार निशाना साधा है. सुब्रत पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को लेकर सपा की तैयारियों से बीजेपी (BJP) को कोई फर्क नहीं पड़ता है. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को ही जनता का साथ मिलेगा. वहीं मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में सपा की जीत को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि जब वो घर-घर जाकर वोट मांगेंगे तो साहनुभूति के नाम पर उन्हें वोट मिले हैं. लेकिन आगे ऐसा नहीं होगा.
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक औरैया के बिधूना पहुंचे थे जहां उन्होंने शासन की योजना के तहत छात्र छात्राओं को लैपटॉप ओर मोबाइल फोन बांटे. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 को लेकर सपा की तैयारी से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. लोकतंत्र में सब को अधिकार है, लेकिन जनता का जनादेश नरेन्द्र मोदी जी होंगे. जनता मोदी जी के साथ में है.
लोकसभा चुनाव को लेकर किया ये दावा
सुब्रत पाठक ने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में जब उन्होंने घर-घर जाकर साहनुभूति के नाम पर वोट मांगे तो स्वभाविक है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव लोकप्रिय नेता थे. उनकी विचार धारा पर सभी ने श्रद्धांजलि के तौर पर वोट कर दिया, लेकिन बार-बार श्रद्धांजलि नहीं दी जाती है. वहीं जब उनसे ओबीसी आरक्षण को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आरक्षण का अधिकार हमारे संविधान ने दिया है उससे कोई भी खिलवाड़ नहीं होगा. जिसका जो अधिकार है उसको अधिकार मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है.