UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर की सभी बड़ी पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी को हराने के लिए जहां देश की ज्यादातर बड़ी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी के भी इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. फिलहाल इस बार अकेले लड़ने का मन बना रही बसपा प्रमुख मायावती ने अब एनडीए और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए दोनों ही गठबंधन पर गरीब विरोधी होने के साथ ही जातिवादी होने का आरोप लगाया है.


दरअसल बसपा प्रमुख ने एक्स (ट्विटर) पर सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए एनडीए और इण्डिया गठबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है. मायावती का कहना है कि एनडीए और इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां जातिवादी और सांप्रदायिक होने के साथ ही पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं. जिनकी नीतियों के खिलाफ बसपा हमेशा संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने अपनी पोस्ट से साफ कर दिया है कि वह किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होंगी.






पुराने फार्मूले पर चुनाव लड़ेगी बसपा


उन्होंने साफतौर पर कहा है कि वह अपने पुराने फार्मूले पर चुनाव लड़ेगी. इसके वह विरोधियों संग मिलकर किसी प्रकार की कोई जुगाड़ या जोड़तोड़ की राजनीति करने के बजाए समाज के बिखरे समाज को भाईचारे के आधार पर जोड़ने का काम करेगी. उनका कहना है कि वह साल 2007 की तरह आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है.






बसपा से गठबंधन को इंडिया आतुर


मायावती का कहना है कि आज इंडिया गठबंधन उनकी पार्टी को गठबंधन में शामिल करने के लिए आतुर हैं. वहीं उनके साथ शामिल नहीं होने पर इंडिया गठबंधन बसपा को बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगा रहा है. उन्होंने ऐसा करने पर इंडिया गठबंधन को खिसियानी बिल्ली तक बता दिया है. उनका कहना है कि इंडिया गठबंधन से मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई.










इमरान मसूद पर साधा निशाना


बसपा से निकाले गए सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद पर भी मायावती ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बसपा से निष्कासित पूर्व विधायक इमरान मसूद कांग्रेस और उसके बड़े नेताओं की प्रशंसा करने में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में यह सवाल सभी के दिमाग में आता है उन्होंने पहले ही यह पार्टी ही क्यों छोड़ी और फिर दूसरी पार्टी में गए. ऐसे में जनता कैसे इन लोगों पर भरोसा कर सकता है.


इसे भी पढ़ें:
UP Politics: सीएम योगी के हॉकी खेलते वीडियो पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- 'गलती को इतनी जल्दी सुधारो कि...'