Lok Sabha Election 2024: केरल की वायनाड सीट से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस बार फिर अमेठी (Amethi) से चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय (Ajay Rai) ने इस बात का दावा किया है, जिसे लेकर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. बीजेपी नेता इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं उनका दावा है कि पहले वो रायबरेली सीट को ही बचा लें. वहीं इस मुद्दे पर अब समाजवादी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने राहुल गांधी के बहाने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को आड़े हाथों लिया और उन्हें चुनौती तक दे डाली.
राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर पर सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि, "जब से राहुल गांधी जी सदस्यता बहाल हुई है बीजेपी और आरएसएस तो छोड़िए स्मृति ईरानी की हालत भी बहुत खराब है. फ्लाइंग किस के आरोपों का उनका फॉर्मूला तो नहीं चला और अब ये बात भी सामने आ रही है राहुल गांधी अपनी सीट अमेठी से चुनाव लड़ेंगे."
सपा नेता ने दी प्रतिक्रिया
अमीक जामेई ने कहा कि "वो बेशक वो बड़े नेता हैं. अमेठी में लोग उनसे प्यार करते हैं ये तय होगा, लेकिन समृति ईरानी जी को अब बताना पड़ेगा कि अमेठी की जनता ने आपको खदेड़ना क्यों शुरू किया? अमेठी की जनता ने आपको विश्वासघाती क्यों बनाया..? डबल इंजन की सरकार में एक प्रोजेक्ट अगर स्मृति ईरानी जी बता दें तो बहुत बड़ी बात होगी."
बीजेपी ने किया तीखा हमला
राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की खबर पर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने कहा कि मैं राहुल गांधी ये कहना चाहता हूं कि इस बार आप अपनी अम्मी जान की सीट बचाने का प्रयास करिए, क्योंकि इस बार भाजपा 80 की 80 सीटें जीतने जा रही है, अमेठी ने तो आपको पहले ही छोड़ दिया था. वहीं बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी स्वीकार करने के मूड में नहीं है उन्हें किसी और राज्य की तलाश करनी चाहिए.
आपको बता दें कि शुक्रवार को यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिल्कुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और अगर प्रियंका गांधी भी चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती है. हमारा एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा.
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म 'जेलर' देखने जाएंगे सुपरस्टार रजनीकांत, आज करेंगे मुलाकात