एटा, एबीपी गंगा। यूपी फतह करने के लिए सभी सियासी दलों ने अपने योद्धाओं को मौदान में उतार दिया है। एक तरफ आज जहां बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आजम खान के लिए वोट मांगा तो वहीं एटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। एटा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव का नतीजा तय हो चुका है, अब पहले मतदान करना फिर जलपान। प्रधानमंत्री ने जैसे ही संबोधन शुरू किया, सभा स्थल मोदी-योगी के नारे से गूंज उठा।


देश को आतंकवाद से मुक्ति मिलनी चाहिए


अपने संबोधन के दौरान मोदी ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा। आपको गर्व हुआ। आपका सीना चौड़ा हुआ। खुशी हुई। आप मुझे बताई क्या देश को आंतकवाद से मुक्ति मिलनी चाहिए। इस पर जनता ने एक स्वर ने कहा हां। मोदी ने कहा कि यह काम सपा-बसपा या दोनों मिलकर कर सकते हैं, कांग्रेस वाले कर सकते हैं। यह काम हम सभी चौकीदार मिलकर करके रहेंगे।


चुनाव खत्म-दोस्ती खत्म


पीएम मोदी ने कहा कि स्वार्थ के लिए सपा-बसपा ने जो महामिलावट की है, उसकी क्या हालत है, सब देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजबूरी में दुश्मन से दोस्ती करने वालों के साथ यूपी की जनता नहीं है। एक दोस्ती यूपी चुनाव के समय भी हुई थी। चुनाव खत्म-दोस्ती खत्म।


23 मई को टूट जाएगी फर्जी दोस्ती


गठबंधन पर निशाना साधत हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक दोस्ती फिर हुई है। लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है। मोदी ने कहा कि 23 मई को को यह फर्जी दोस्ती टूट जाएगी। चुनाव नतीजे आने के बाद बुआ और बबुआ दुश्मनी का पार्ट-टू शुरू कर देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि स्वार्थ के लिए सपा-बसपा ने जो महामिलावट की है, उसकी क्या हालत है, सब देख रहे हैं। जिनको वोटबैंक मानकर चल रहे थे, सोचते थे कि उनकी सुविधा के हिसाब से यहां-वहां ट्रांसफर हो जाएंगे, वो पहले दो चरणों के मतदान में साफ हो चुका है।


सुनें पीएम मोदी का पूरा भाषणः