उन्नाव, एबीपी गंगा। उन्नाव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साक्षी महाराज ने मतदान कर दिया है। मतदान के लिए जब साक्षी महाराज वोट डालने पहुंचे, तो लंबी लाइन को दरकिनार कर सीधा बूथ के अंदर वोट डालने चले गए। साक्षी महाराज के इस रवैये से कतार में खड़े आम मतदाता नाराज हो गए। लाइन में लगे अन्य मतदाताओं ने कहा कि जब PM मोदी लाइन में खड़े हो सकते हैं तो साक्षी महाराज को भी लाइन लगाना चाहिए। लोगों ने यह भी कहा कि लोकतंत्र के लिए ये सही नहीं है।


मैदान में हैं 9 उम्मीदवार


बता दें कि, उन्नाव लोकसभा सीट से इस बार 9 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां मुकाबला त्रिकोणीय है। बीजेपी के निवर्तमान सांसद साक्षी महाराज, सपा के अरुण शंकर शुक्ला और कांग्रेस के अन्नू टंडन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने सतीश कुमार शुक्ला को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर एक उम्मीदवार बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में है।


पहले नंबर पर रहे थे साक्षी महाराज


2014 के लोकसभा चुनाव में उन्नाव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के साक्षी महाराज ने 5 लाख 18 हजार 834 वोट हासिल किए थे और 3 लाख 10 हजार 173 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्नाव लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के अरूण शंकर शुक्ला रहे थे जिन्होंने 2 लाख 08 हजार 661 वोट हासिल किये थे। बहुजन समाज पार्टी के बृजेश पाठक तीसरे और कांग्रेस के अन्नू टंडन चौथे स्थान पर रहे थे।